ऐशन्या ने राहुल को पहलगाम घटना के बारे में बताया:रोई तो गले लगाकर दिलासा दिया, राहुल बोले- शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग करुंगा

Apr 30, 2025 - 17:00
 0  0
ऐशन्या ने राहुल को पहलगाम घटना के बारे में बताया:रोई तो गले लगाकर दिलासा दिया, राहुल बोले- शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग करुंगा
राहुल गांधी पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे। राहुल को देखते ही शुभम की पत्नी ऐशन्या और उनके पिता रोने लगे। इस पर राहुल ने ऐशन्या को गले लगा लिया और सांत्वना दी। उनके सिर पर हाथ फेरा। पिता को भी सांत्वना दी। ऐशन्या ने राहुल को पहलगाम में हुई घटना के बारे में बताया। बताया कि कैसे मेरे पति को आतंकियों ने गोली मार दी। शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा- मेरे सामने ही मेरे बेटे को गोली मार दी। बेटे का आधा सिर इसके (ऐशन्या) ऊपर गिरा था। आप कुछ करिए। आप इस देश के बड़े नेता हैं। यह कहते-कहते वह फफक पड़े। राहुल ने उन्हें सांत्वाना दी। शुभम के पिता ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि आपने भी यह दर्द झेला है, आपकी अगर दादी आज जिंदा होती तो क्या देश में इस तरीके के हमले होते? इस पर राहुल गांधी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि अगर दादी जिंदा होती तो 1971 की तरह ही पाकिस्तान को जवाब दिया जाता और इस तरीके के हमले भारत के अंदर बिल्कुल भी ना होते। मेरी दादी भी आतंकवाद की भेंट चढ़ीं और मेरे पिता भी चले गए। शुभम को शहीद का दर्जा मिले। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखूंगा। ऐसे लोगों को सम्मानित करने के लिए मैंने प्रधानमंत्री से सर्वदलीय बैठक की मांग की थी। राहुल ने शुभम के परिवार वालों से अपने मोबाइल से प्रियंका गांधी से भी बात करवाई। इससे पहले सुबह राहुल लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अमेठी पहुंचे, यहां करीब 2 घंटे तक रुके और स्टूडेंट्स से बातचीत की। अब पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com