हरियाणा सरकार ने 2 अफसरों की जिम्मेदारी बढ़ाई:IAS आशिमा को गुरुग्राम-रोहतक मंडल का नया कमिश्नर बनाया; पीसी मीना संभालेंगे नूंह जिले की कमान

Apr 30, 2025 - 17:30
 0  0
हरियाणा सरकार ने 2 अफसरों की जिम्मेदारी बढ़ाई:IAS आशिमा को गुरुग्राम-रोहतक मंडल का नया कमिश्नर बनाया; पीसी मीना संभालेंगे नूंह जिले की कमान
हरियाणा सरकार ने सहकारिता विभाग की आयुक्त एवं सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की प्रबंध निदेशक आईएएस आशिमा बराड़ को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा गुरुग्राम व रोहतक मंडल का आयुक्त तथा फूल चंद मीना को नूंह जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी आदेश के अनुसार ये दोनों अधिकारी 25 करोड़ रुपये या इससे अधिक लागत की परियोजनाओं, अपराध व जघन्य अपराध की घटनाओं, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17ए व 19 के तहत स्वीकृति से संबंधित सतर्कता मामलों की समीक्षा करेंगे। वे सेवा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सेवा वितरण प्रणाली की प्रभावशीलता व कार्यप्रणाली, स्वास्थ्य, शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रों की कार्यप्रणाली के मापदंडों, करों, जीएसटी आदि के संबंध में डीईटीसी के सामने आने वाली बाधाओं की भी समीक्षा करेंगे। यहां पढ़िए ऑर्डर..

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com