पंचकूला में नशा मुक्त साइक्लोथोन यात्रा:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी; बोले-नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा

Apr 20, 2025 - 15:49
 0  0
पंचकूला में नशा मुक्त साइक्लोथोन यात्रा:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी; बोले-नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा
पंचकूला में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रविवार को गांव बरवाला पहुंचकर साइक्लोथोन यात्रा-2 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा हरियाणा सरकार की ओर से नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य प्रदेशभर में युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश देना है। पूर्व अध्यक्ष गुप्ता ने यात्रा को रवाना करते हुए कहा कि नशा आज की युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है और इससे लड़ने के लिए सामाजिक जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की साइक्लोथोन यात्राएं युवाओं में नई ऊर्जा भरती हैं और समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाती हैं। यह यात्रा प्रदेश के हर जिले में आयोजित की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साइकिलों पर सवार होकर युवाओं ने "नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो" जैसे नारों के साथ जनजागृति फैलाई। स्थानीय लोगों ने भी यात्रा का जोरदार स्वागत किया। गौरतलब है कि साइक्लोथोन यात्रा-2 के जरिए सरकार का मकसद हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है और इस अभियान में युवाओं की भागीदारी से सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com