नूंह में PM आवास योजना में गड़बड़झाला:पक्के मकान का फोटो लगा महिला की शिकायत निपटाई; सरपंच के साथ बदली लिस्ट

Apr 29, 2025 - 17:30
 0  0
नूंह में PM आवास योजना में गड़बड़झाला:पक्के मकान का फोटो लगा महिला की शिकायत निपटाई; सरपंच के साथ बदली लिस्ट
नूंह जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। पुन्हाना खंड के ऐसे दर्जनों गांव हैं, जिनमें सरपंचों ने वोट के लालच में उन लोगों के फार्म भरवाए हैं, जिनका पहले से ही पक्का मकान है। आरोप यहां तक है कि ग्राम सचिव द्वारा अमीर लोगों के फोटो किसी अन्य व्यक्ति के कच्चे मकान के सामने खड़ा कर फॉर्म के साथ अटैच किए गए। ऐसा ही एक ताजा मामला गांव इन्दाना से सामने आया है,जहां कागजों में तो एक महिला का मकान पक्का दिखाया गया है, लेकिन मौके पर मकान कच्चा है। जब इसकी शिकायत महिला द्वारा मुख्यमंत्री के दरबार में लगाई गई, तो संबंधित अधिकारियों ने शिकायत पर किसी अन्य व्यक्ति के पक्के मकान का फोटो लगाकर शिकायत का निपटारा कर दिया गया। अब पीड़ित परिवार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। सरपंच बदलने पर लिस्ट भी बदली गांव इन्दाना निवासी सारमीन पत्नी आसिफ ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। पिछले सरपंच के कार्यकाल में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था। काफी लंबा इंतजार करने के बाद जब करीब दो महीने पहले लिस्ट आई तो उसमें मेरा नाम नहीं था। जब इस बारे में सरपंच से बात की गई तो मौजूदा सरपंच ने कहा कि जिसने हमें वोट दिया है, उसका नाम लिस्ट में रखा गया है। महिला का आरोप है कि गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 29 लोगों के नाम आए थे। जिनमें केवल 5 लोगों के कच्चे मकान है। बाकी सभी लोगों के पक्के मकान बने हुए है। सरपंच बदलने के बाद ही पूरी लिस्ट को बदल दिया गया। सीएम विंडो पर लगाई शिकायत सारमीन पत्नी आसिफ ने बताया कि उनके द्वारा इस भ्रष्टाचार को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत लगाई गई थी। जिसमें मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की विजिलेंस जांच की मांग की गई। जब उनकी शिकायत कार्रवाई के लिए खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय पुन्हाना पहुंची तो संबंधित अधिकारियों ने सरपंच से मिलीभगत कर शिकायत को यह कहकर निपटा दिया कि शिकायतकर्ता का मकान मौके पर पक्का पाया गया है। ये फोटो तो उनके घर का नहीं जबकि शिकायत के साथ अटैच किया गया पक्का मकान का फोटो शिकायतकर्ता का है ही नहीं। इतना ही नहीं महिला ने यह भी बताया कि एटीआर में यह बात भी झूठी लिखी गई है कि अधिकारी गांव में निरीक्षण करने के लिए गए थे। ऐसा कर सरपंच और खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने सरकार को गुमराह किया है। पीड़ित महिला ने डीसी विश्राम कुमार मीणा ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है। जांच में बड़ा घोटाला आएगा सामने गांव इन्दाना के अलावा पुन्हाना के ऐसे दर्जनों गांव गांव है, जिनमें सरपंच और अधिकारियों ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया है। लोगों का यहां तक आरोप है कि अधिकारियों ने 20-20 हजार रुपए लेकर अपात्र लोगों को योजना से जोड़कर उन्हें लाभ दिलाने का काम किया है। लोगों ने कहा कि सरपंच और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा गरीब लोगों के नाम हटाकर अमीर लोगों को इस योजना से जोड़ा गया। जिसका सीधा-सीधा लाभ अमीर लोगों को मिल रहा है। लोगों की मांग है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों के नाम लिस्ट में आए है,उनकी जांच विजिलेंस से कराई जाए। निश्चित तौर पर इसमें एक बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। अधिकारी बोले- सरपंच ने बताया था मकान खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में कार्यरत प्रधानमंत्री आवास योजना देख रहे ऑपरेटर शहाबुद्दीन ने बताया कि शिकायत के आधार पर उन्होंने गांव के सरपंच को साथ लेकर मकान को देखा था। सरपंच ने जो मकान बताया था हमने उसी मकान का फोटो एटीआर पर लगाकर शिकायत का निपटारा कर दिया गया है। अगर फोटो गलत लगाया गया है तो एक बार फिर से इस मामले की जांच की जाएगी। एसडीएम बोले- मामला संज्ञान में नहीं एसडीएम पुन्हाना कुवंर आदित्य विक्रम ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पंचायत विभाग पीएम आवास योजना को देख रहा है। अगर पीड़ित परिवार अपनी शिकायत पर हुई जांच से संतुष्ट नहीं है तो वो किसी अन्य अधिकारी से जांच करा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com