पंजाब में नशा मुक्ति मुहिम में SHO की जिम्मेदारी तय:31 मई के बाद होगी समीक्षा, जेलों पर रहेगी नजर, टेक्नोलॉजी का होगा प्रयोग
पंजाब में 31 मई तक नशे को खत्म करने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है। डेडलाइन तय करने के बाद आज (29 अप्रैल को) डीजीपी गौरव यादव ने सभी जिलों के SSP और CP की मीटिंग बुलाई। मीटिंग के बाद DGP ने कहा कि हमने सीनियर अधिकारियों से लेकर SHO व DSP स्तर के अफसरों की भी जिम्मेदारी तय की है। जिला स्तर पर प्लानिंग तैयार की गई है। 31 मई के बाद सारी मुहिम का रिव्यू किया जाएगा। इस दौरान जिन पुलिस मुलाजिमों का काम अच्छा रहेगा, उन्हें सम्मानित किया जाएगा, जबकि अन्य पर एक्शन किया जाएगा। इसके साथ ही जेलों पर भी नजर रहेगा। 755 हॉट स्पॉट पर रहेगी नजर डीजीपी ने बताया कि हम पंजाब में मुख्य रूप से बॉर्डर पार से ड्रोन के जरिए नशा तस्करी होती है। हमारी युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम को काफी हद तक सफलता मिली है। हमने सप्लाई चेन तोड़ने की कोशिश की है। वहीं, आरोपियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लोगों की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा। वहीं, उन्होंने बताया कि 755 हॉट स्पॉट पर फोकस किया जाएगा। दिल्ली चुनाव के बाद सरकार ने शुरू की मुहिम सरकार नशा खत्म कर लोगों को विश्वास जीतकर 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की जंग के लिए खुद को मजबूत करने में लगी है। क्योंकि नशा खत्म करने के वायदे के साथ ही पार्टी 2022 में सत्ता में आई थी। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी कुछ खास इस दिशा में काम नहीं हुआ था। दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही एक पूरे स्ट्रेटेजी के साथ ही यह मुहिम शुरू की है। मुहिम को सही तरीके से चलाने के लिए पांच मंत्रियों की हाईपावर कमेटी तक बनाई गई है। 7414 नशा तस्कर गिरफ्तार राज्य में चल रहे अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” के तहत 59 से चल रहा है। पुलिस टीमों ने 1 मार्च, 2025 से अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 4659 एफआईआर दर्ज करके 1877 बड़ी मछलियों सहित 7414 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 297 किलोग्राम हेरोइन, 100 क्विंटल भुक्की, 153 किलोग्राम अफीम, 95 किलोग्राम गांजा, 21.77 लाख गोलियां/कैप्सूल और 8.03 करोड़ रुपए ड्रग मनी बरामद की है। 70 करीब तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया है। वहीं, 31 हवाला ऑपरेटर काबू किए हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com