मंडी में सो रहे किसान को दो बार कुचला, मौत:नीमच में गाड़ी चढ़ाने के बाद दोबारा रिवर्स ली; मंदसौर से अश्वगंधा बेचने आया था
नीमच में औषधि कृषि उपज मंडी में सो रहे किसान को लोडिंग टैंपो ने दो बार कुचल दिया। किसान पर एक बार गाड़ी चढ़ाने के बाद ड्राइवर को अहसास हुआ कि गाड़ी के नीचे कुछ आ गया। इसके बाद उसने रिवर्स ले लिया। इससे वह दोबारा उसकी चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 6 बजे की है। मंदसौर जिले के बनी गांव से मोहनलाल (52) पिता शोभाराम सोमवार शाम को अश्वगंधा की उपज लेकर नीमच मंडी पहुंचे थे। देर होने पर उनकी उपज नहीं बिकी। वे मंडी में ही तिरपाल बिछाकर सो गए। इस दौरान राजस्थान के झालावाड़ से आए एक लोडिंग टैंपों पर ड्राइवर ने उन्हें कुचल दिया। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय मंडी में कई लोग मौजूद थे। लेकिन, घटनास्थल पर पहुंचने या मदद के लिए आगे आने से बच रहे थे। हादसे का 3 मिनट से ज्यादा का वीडियो सामने आया है। 6 फोटो में देखिए पूरा घटनाक्रम... क्या है 3 मिनट 30 सेकंड के वीडियो में वीडियो में नजर आ रहा है कि मंडी में एक ट्रक खड़ा है। उसमें हम्माल प्याज अनलोड कर रहे हैं। ट्रक के आगे कुछ मीटर दूर सफेद कपड़े ओढ़कर कोई सो रहा है। दूसरी तरफ से एक लोडिंग टेंपो आता नजर आ रहा है। इसमें पीछे कुछ लोग खड़े हुए हैं। कुछ सामान भी रखा हुआ है। टेंपो ट्रक के पास से टर्न लेता है और किसान को कुचल देता है। किसान के ऊपर से गाड़ी के अगले पहिए निकल जाते हैं। डाइवर को जब एहसास होता है कि गाड़ी के नीचे कुछ आ गया है तो वो ब्रेक लगाकर टेंपो रिवर्स करता है। किसान दूसरी बार कुचल जाता है। ड्राइवर गाड़ी को करीब पांच-छह फीट और पीछे ले जाता है। इसके बाद टेंपों में पीछे खड़ा एक शख्स उतरकर आगे की तरफ देखने जाता है। वो ड्राइवर से कुछ कहता नजर आ रहा है। इसके बाद ड्राइवर किसान के शव के पास से ही टर्न कर आलू के ढेर के पास लाकर खड़ा कर लेता है। इस बीच टेंपो से उतरा शख्स किसी से कुछ कहता तो नजर आ रहा है, लेकिन वो उस किसान को जाकर भी नहीं देखता जिसे टेंपो ने कुचला था। आलू के ढेर के पास टेंपो पार्क करने के बाद चैक की शर्ट पहने ड्राइवर उतरता है। वो टेंपो के पीछे किसी से कुछ बात करने के बाद उस जगह पहुंचता है, जहां उसने किसान को कुचला था। ड्राइवर किसान को हिलाने-डुलाने की कोशिश करता है। जब किसान में कोई हलचल नहीं होती वो कुछ कदम चलकर कुछ कहता नजर आ रहा है। इसके बाद किसान के पास पड़ा तिरपाल उस पर डाल देता है। इसके बाद ड्राइवर अपने टेंपो के पास आता है और एक युवक से बात करने के बाद वापस उसी जगह पहुंच जाता है। तब तक मृत किसान के पास मंडी में मौजूद दूसरे किसान जमा होने लगते हैं। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया पुलिस ने लोडिंग टेंपो (RJ 14 GH 9863) को जब्त कर लिया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मंडी सचिव उमेश बसेड़िया और निरीक्षक समीर दास ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। नीमच कैंट थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com