सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर:गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का करेंगे उद्घाटन, 9.89 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार; कचरे से बनेगा चारकोल
ये बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन (GTS) का उद्घाटन के दौरान कही। रोज 200 टन कचरा निस्तारित होगा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन से जुड़े अधिकारियों ने बताया- ये स्टेशन एयर क्लीन प्रोग्राम के तहत बनाया गया है। इसे तैयार करने में कुल 9.89 करोड़ का खर्च आया है। इस स्टेशन की क्षमता प्रतिदिन 200 टन कचरा निस्तारित करने की है। 40 वार्डों का कचरा इकट्ठा करके प्रोसेसिंग के लिए भेजा जाएगा नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के अनुसार, नगर निगम की डोर-टू-डोर सेवा के तहत रोज 40 वार्डों का कचरा जमा किया जाएगा। फिर इसे गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा। जहां सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग किया जाएगा। कचरे का बनेगा कैप्सूल नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के मुताबिक- कचरे को अलग करने के बाद इसे अत्याधुनिक कम्प्रेसर से दबाकर कैप्सूल के रूप में बदला जाएगा। उसके बाद इन कम्प्रेस्ड कैप्सूल को फिर एनटीपीसी के सुथनी स्थित प्लांट में भेज दिया जाएगा, वहां से कचरे को चारकोल में बदला जाएगा। इसका उपयोग ऊर्जा उत्पादन में होगा। प्रदूषण को कम करने में मिलेगी मदद इस परियोजना के संचालन से न केवल खुले में कचरा डालने की समस्या का समाधान होगा। बल्कि कचरे की रिसाइक्लिंग भी होगी। जो पर्यावरण के लिए फायदेमंद होगी।। गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के द्वारा कचरे के परिवहन में वायु प्रदूषण भी नहीं होगा, क्योंकि कैप्सूल सिस्टम के तहत कचरे को पूरी तरह से बंद करके भेजा जाएगा।इससे गोरखपुर को मॉडल सिटी बनाने में भी मदद मिलेगी। सीएम योगी आज मठ में ही रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिनों के दौरे पर दोपहर में गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उसके बाद शहर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुख्यमंत्री आज रात मठ में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी बुधवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने जा सकते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com