मेरठ वाला मर्डर याद है? वैसे ही करेंगे तुम्हारी हत्या:वाराणसी में पत्नी की लोको पायलट को धमकी, 2 साल पहले हुई थी शादी, कॉल रिकॉर्डिंग से खुला राज
"साहब ! मेरी पत्नी दिन भर इंस्टाग्राम में चैटिंग करती है। दिन भर किसी के साथ बातें करती रहती है। मैं लोको पायलट हूं, ड्यूटी में थक जाता हूं। जिसका वह फायदा उठाती है। अब वह मेरी हत्या की साजिश रच रही है। मैने पत्नी के मोबाइल में उसके भाई के साथ काल रिकार्डिंग सुनी है। जिसमें वह,मेरी हत्या का प्लान बना रही है। जब पत्नी से इस बारे में मैने पूछा तो उसने धमकी दी की मेरठ वाला कांड याद है न। उसी तरह तुम्हारी हत्या करके ड्रम में बंद कर दूंगी। " यह गुहार है वाराणसी में तैनात रेलवे के सहायक लोको पायलट की। जिसने सिगरा थाने की पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पत्नी और साले पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोको पायलट ने दैनिक भास्कर से भी खुलकर बात की है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट दो साल पहले हुई थी शादी,
पुलिस के अनुसार, बिहार गया के ग्राम तरारी थाना कोंच निवासी सुमित कुमार वर्तमान में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट के पद पर वाराणसी मंडल में कार्यरत हैं। उनकी दो साल पहले पटना की रहन वाली साक्षी से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही साक्षी ससुराल की जगह मायके में ही रहती है। वह ससुराल में मेरे गांव भी नहीं जाना चाहती। काफी मान मनौव्वल के बाद वह इस बात पर तैयार हुई थी कि सुमित के साथ वाराणसी में ही रहेगी। जिसके मैं उसे वाराणसी ले आया। यहां पर हम दोनो किराए के घर में रहते हैं। लोको पायलट बोला- मैंने भाई के साथ सुनी है रिकार्डिंग सुमित ने पुलिस को बताया कि- मैंने अपनी पत्नी के मोबाइल में उसकी तथा भाई रविराज की रिकार्डिंग सुनी है। जिसमें वह भाई के साथ मिलकर मेरी हत्या करने का प्लान बना रही है। यह सुनकर मैं डर गया और अगले दिन सुबह पत्नी से इस बारे में पूछा तो पहले तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन फिर ज्यादा पूछने पर झगड़ने लगी। मेरठ वाली हत्या याद है न, वैसे ही मारूंगी
ज्यादा दबाव डालने पर पत्नी साक्षी आग बबूला हो गई। बोली- मेरठ वाला मर्डर याद है न, तुम्हारा उसी तरह से मर्डर करेंगे। फिर उसने अपने भाई को बुला लिया इसके बाद दोनों भाई-बहन ने मिलकर मेरी पिटाई की।उसने मुझे धमकी दी है कि तीन दिन के अंदर तुम्हारी हत्या करवा देंगे। इससे मैं बहुत भयभीत हूं।
सुमित ने आरोप लगाते हुए बताया कि पत्नी साक्षी मुझसे मेरी नौकरी लेना चाहती है। यह तभी संभव है जब मेरी मौत हो जाए। ऐसे में सुमित ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सुमित बोला- दिन भर सोशल मीडिया में रहती है एक्टिव सुमित ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी ग्रेजुएट है। मैंने उससे पटना शहर की होने के कारण शादी की थी। लेकिन वह शादी के बाद मेरे गांव तक नहीं गई। हमेशा मायके में रहती है। साथ ही दिनभर सोशल मीडिया में एक्टिव रहती है। जब मैं कहता हूं तो झगड़ा करती है। मेरे मां पिता गांव में अकेले रहेते हैं उनकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है। उसकी धमकी के बाद से मैं बहुत डरा हुआ हूं। शिकायत करने पर उसका भाई भी उसके साथ सहयोग करता है। अब दोनों ने मिलकर मेरी हत्या की साजिश रची है। मुकदमा दर्ज कर आडियो की जांच कर रही पुलिस
इस संबंध में सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि- सुमित कुमार की तहरीर पर बीएनएस की धारा 115(2) और 351(3) में मुकदमा दर्ज किया गया है। सुमित द्वारा जो आडियो साक्ष्य दिए गए हैं उनकी भी जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसीपी चेतगंज कुमार गौरव ने बताया कि लोको पायलट सुमित कुमार ने जो शिकायत दी है। उसमें उन्होंने मेरठ की तरह हत्या करने की बात कही है। उन्होंने यही बताया है कि पत्नी साक्षी अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है। उन्होंने नौकरी के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। ---------------------------------------------- यह खबर भी पढ़िए बहन मां बनती, रिश्ता तय और फिर दूल्हा लुटता:यूपी में लुटेरी दुल्हन ने 13 युवकों को लूटा; दूसरी रेप में फंसाकर रुपए ऐंठती मासूम चेहरा और सुंदर नयन-नक्श वाली लड़की की तस्वीर। ऐसी तस्वीर, जिसे देखते ही युवक शादी के लिए हां बोल देते। फिर यहीं से तैयार होता लूटने का प्लान। इस गैंग में 5 लोग शामिल थे। लुटेरी दुल्हन की बहन और पिता भी इसमें शामिल थे। इस गैंग ने 13 युवकों को इसी तरह से लूटा। पूरी खबर पढ़िए
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com