हरियाणा के कोचिंग इंस्टीट्यूट में आग लगी:क्लासरूम में धुआं भरते ही भगदड़ मची, अंदर 500 बच्चे पढ़ रहे थे, सब बैग-किताबें छोड़ भागे

Apr 29, 2025 - 17:30
 0  0
हरियाणा के कोचिंग इंस्टीट्यूट में आग लगी:क्लासरूम में धुआं भरते ही भगदड़ मची, अंदर 500 बच्चे पढ़ रहे थे, सब बैग-किताबें छोड़ भागे
हरियाणा में करनाल के प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट में मंगलवार दोपहर आग लग गई। जिस वक्त आग लगी, वहां 500 बच्चे पढ़ रहे थे। इस दौरान बच्चों में चीख-पुकार मच गई। वह बैग और किताबें क्लासरूम में छोड़कर तुरंत बाहर निकल आए। इस दौरान इंस्टीट्यूट में पूरी तरह धुआं भर गया। आग लगने का पता चलते ही फायर ब्रिगेड वहां पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने इस मामले में इंस्टीट्यूट चलाने की परमिशन, कैपेसिटी सहित अन्य कई मामलों में जांच करने की बात कही है। यह भी पता किया जा रहा है कि जो बच्चे यहां पढ़ रहे थे, किन स्कूलों से हैं, स्कूल टाइम में कोचिंग कैसे पहुंचे? पहले बजा सायरन, फिर किया अनाउंस इंस्टीट्यूट संचालक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि तीन मंजिला पूरी बिल्डिंग उनके ही संस्थान की है। इसमें करीब 22 से 25 रूम है। संस्थान में 1 हजार बच्चे एक समय में पढ़ाई कर सकते हैं। संस्थान में जैसे ही आग लगी तुरंत सायरन बज गया। इसी दौरान गेट पर मौजूद कर्मचारी ने स्पीकर से अनाउंस किया कि सभी बच्चे आराम से बाहर आ जाओ आग लगी है। किसी भी बच्चे को निकलते समय कोई चोट नहीं आई। हां इस दौरान अफरा तफरी में काफी बच्चे अपने बैग व किताबें क्लास रूम में ही छोड़ आए। सेंटर में चल रही थी क्लास, उठने लगा धुआं यह हादसा करीब साढ़े 12 बजे हुआ। उस वक्त इंस्टीट्यूट में करीब 500 बच्चे पढ़ रहे थे। इसी दौरान रिकॉर्डिंग रूम से धुआं उठने लगा। इस रूम में कुछ बच्चे बैठकर अपने डाउट्स क्लियर कर रहे थे। जैसे ही धुआं उठा, वे बाहर आए और शोर मचा दिया। वहां मौजूद शिक्षक मौके पर पहुंचे तो रिकॉर्ड रूम में धुआं उठ रहा था और आग लगी हुई थी। अफरा तफरी के बीच बाहर भागे बच्चे रिकॉर्डिंग रूम में आग लगने और धुआं उठने से बच्चे डर गए। शिक्षकों ने तुरंत उन्हें बाहर जाने के लिए कहा। इस पर बच्चे बाहर की ओर भागे। इस अफरा तफरी में कुछ बच्चे अपनी किताबें और बैग क्लास रूम में ही छोड़ गए। इसके साथ ही फायर बिग्रेड और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। 10 मिनट में पहुंची फायर बिग्रेड, आग पर काबू पाया सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर रणदीप चौहान और सेक्टर 32-33 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फायर ऑफिसर ने बताया कि टीम ने करीब आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। कोई हताहत नहीं है। ज्यादा नुकसान नहीं है। 7 सिलेंडरों से किया आग बुझाने का प्रयास इंस्टीट्यूट संचालक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि आग संस्थान के अंदर लगी थी ना की बाहर। उस वक्त टीचर्स सहित 30 से 35 लोगों का स्टाफ मौजूद था। आग ग्राउंड फ्लोर के रिकॉर्डिंग रूम में लगी थी। सबसे पहले ग्रांउड फ्लोर को ही खाली करवा गया, जिसमें करीब 70 से 80 बच्चे थे। इसके बाद स्टाफ और कर्मचारियों ने आग बुझाने में 7 सिलेंडरों का प्रयोग किया। 'समय रहते निकाले गए सभी छात्र' जितेंद्र ने आगे बताया कि संभवतः यूपीएस में गड़बड़ी के कारण आग लगी थी। शुरुआती आग इसी सिस्टम से फैलनी शुरू हुई थी। आग से संस्थान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। केवल यूपीएस को नुकसान पहुंचा है। बाकी सभी क्लासरूम और सामान सुरक्षित हैं। बिल्डिंग के दोनों ओर फायर इमरजेंसी एग्जिट होने के कारण बाहर निकलने में कोई परेशानी नहीं हुई। बच्चे बोले- धुआं देखा तो घबरा गए संस्थान में पढ़ाई कर रहे छात्र सक्षम, अमरेंद्र सिंह, एलिस ने बताया कि क्लास के दौरान अचानक धुआं निकलता हुआ नजर आया। पहले कुछ समझ नहीं आया, फिर बताया गया कि आग लगी है। सभी बच्चे क्लास छोड़कर बाहर भागे। कुछ छात्र घबरा गए थे और अपने बैग व किताबें भी वहीं छोड़ आए। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने हालात संभाल लिए। छात्रों ने बताया कि वे यहां कोचिंग के लिए आते हैं और दूसरे स्कूल में पढ़ते हैं। फायर एनओसी सहित सभी दस्तावेजों की होगी जांच फायर ऑफिसर रणदीप चौहान ने बताया कि बिल्डिंग में बैठने के लिए कितने बच्चों की कैपेसिटी है, और इनके पास फायर एनओसी है या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी। पुलिस कर रही मामले की जांच सेक्टर 32-33 थाना के SHO मनोज कुमार ने बताया कि आग की सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे थे। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था। फायर NOC और बच्चों के बैठने की कैपेसिटी की जांच शिक्षा विभाग या फिर दमकल विभाग करेगा। वहीं, अगर इस मामले को लेकर कोई शिकायत देता है तो हमारी तरफ से मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com