सिर के तीन टुकड़े, आंखें लटकी हुईं, बॉडी सड़ी:बेरहम तरीके से 5 साल के अमन की हत्या हुई, शव पॉलिथीन में भरकर पोस्टमॉर्टम को भेजा

Apr 29, 2025 - 17:30
 0  0
सिर के तीन टुकड़े, आंखें लटकी हुईं, बॉडी सड़ी:बेरहम तरीके से 5 साल के अमन की हत्या हुई, शव पॉलिथीन में भरकर पोस्टमॉर्टम को भेजा
मुजफ्फरपुर के औराई में 23 अप्रैल को अगवा हुए 5 साल के अमन का सोमवार को शव मिला। शव क्षत-विक्षत हालत में था। बॉडी सड़ चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि शव को सड़ाने के लिए किसी तरह का केमिकल डाला गया होगा। शव की हालत ऐसी थी कि पुलिस ने उसे पॉ​लिथीन में लपेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थानेदार राजा सिंह ने बताया कि 'शव सड़ चुका था। आशंका है कि हत्या के बाद बॉडी पर केमिकल डाला गया है। FSL से जांच कराई गई है। इनमें खून के धब्बे, कपड़े और जमीन पर खींचे जाने के निशान शामिल हैं।' 23 अप्रैल को अमन पड़ोस में भाई के घर से भोज खाकर लौट रहा था। उसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया था। बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे जबरन उठा लिया था और बीच में बैठाकर भाग निकले थे। इस दौरान बच्चे ने शोर मचाया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने बाइक सवारों का पीछा भी किया, लेकिन वो फरार हो गए। ऐसी लाश कभी नहीं देखी- मुखिया पति मुखिया पति राजदेव महतो ने बताया कि 'बच्चे के हाथ-पैर तोड़े गए हैं। गर्दन अलग कर दी है। 5 बजे शाम को बच्चा गायब हुआ, 7 बजे से परिजनों ने तलाश शुरू की। दूसरे दिन थाने में शिकायत की गई।' अपहरण वाले दिन ही की गई हत्या- SP इस मामले में ग्रामीण SP विद्या सागर ने बताया कि 'औराई में करीब एक सप्ताह पहले एक बच्चा लापता हो गया था। परिजन की ओर से अपहरण की FIR दर्ज कराई गई थी। जांच पड़ताल चल रहा था। बच्चे के घर से 200 मीटर की दूरी पर एक पोखर के पास उसका शव मिला है।' 'शव देखकर ऐसा लगता है कि जिस दिन बच्चे का अपहरण हुआ था, उसी दिन उसकी हत्या कर शव को वहां रख दिया गया था। बच्चे के पिता ने जो प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, उसमें उनका कहना था कि चचेरे भाई के यहां खाना खाने गया था। सभी पहलुओं पर जांच चल रही है।' अब 3 तस्वीरें देखिए... अब जानिए क्या है अपहरण और हत्या की पूरी कहानी औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया गांव के रहने वाले शंभू सहनी का बेटा अमन ‎कुमार (5) अपने दोस्तों के साथ 23 अप्रैल की शाम गांव में एक भोज में गया था। वहां से लौटने के दौरान उसका ‎अपहरण कर लिया गया था। भोज से लौटते समय बाइक सवार‎ दो बदमाशों ने उसे जबरन उठा लिया‎था। प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने बताया कि एक‎ अपहरणकर्ता ने चेहरे पर गमछा बांध‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎ रखा था। पिता ने 4 लोगों के खिलाफ थाने में दिया था आवेदन बच्चे के अपहरण की सूचना के बाद उसके पिता शंभू सहनी ने औराई थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में शंभू ने कहा था कि 'किशोर सहनी, सुनील सहनी, जगन्नाथ सहनी और ग्रीस सहनी ने मिलकर मेरे बेटे अमन का अपहरण करवाया है। इन लोगों की ओर से पहले भी धमकी दी थी। इनसे मारपीट का पुराना विवाद है।' 'ऐसा अंजाम करेंगे कि सात पुश्तें कांप जाएंगी' अमन के पिता का कहना है कि 'कुछ दिन पहले आरोपी ने धमकी दी थी कि ऐसा अंजाम करेंगे कि सात पुश्त कांप जाएगी।' शंभू सहनी ने बताया कि जिन लोगों ने उनके बेटे का अपहरण किया, उन्हीं ने उसकी हत्या कर दी।‎ औराई थानेदार राजा सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी किशोरी सहनी को दो दिन ‎पहले पूछताछ के लिए उठाया गया था। पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे जेल भेजा जाएगा। ----------------------------------- इसे भी पढ़िए.... महिला की हत्या कर 8 फीट गड्ढे में दफनाया:लाश गलाने के लिए नमक डाला; 4 दिन बाद JCB से खुदाई कर निकाला गया गया पुलिस ने गुरुवार को गंगा नदी के किनारे 8 फीट गड्ढा खोदकर महिला का शव निकाला है। महिला की पहचान सुधा कुमारी (20) के रूप में हुई है। ससुराल वालों ने ही सुधा की लाश को दफनाया था। डेड बॉडी को गलाने के लिए उस पर ढेर सारा नमक भी डाला गया था। पूरी खबर पढ़िए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com