ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत:बलरामपुर में पेड़ से टकराई बाइक, रातभर जंगल में पड़े रहे, सुबह राहगीरों ने देखी लाश

Apr 29, 2025 - 17:30
 0  0
ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत:बलरामपुर में पेड़ से टकराई बाइक, रातभर जंगल में पड़े रहे, सुबह राहगीरों ने देखी लाश
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बाइक सवार 3 दोस्तों की बाइक पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीनों की मौत हो गई है। सोमवार देर रात ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सुबह तक तीनों दोस्त जंगल में ही पड़े रहे। घटना वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के पेंडारी की है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की पहचान परसडीहा निवासी अमन भारती (27 साल), बिजेंद्र कुमार (25 साल) और अमरेश मरकाम (23 साल) के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार, तीनों युवक अंबिकापुर में रहकर दुकानों में काम करते थे, जहां उनकी दोस्ती हुई थी। तस्वीरों में देखिए भीषण सड़क हादसा... देर रात ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे थे बताया जा रहा है कि, पेंडारी गांव में एक ग्रामीण के घर छठी कार्यक्रम पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। अमन अपने रिश्तेदारी में कोटराही गांव गया था। वहां से अपने दोस्त बिजेंद्र के साथ बाइक से ऑर्केस्ट्रा देखने के लिए पेंडारी गया था। पेंडारी में रात को ऑर्केस्ट्रा देखने के बाद दोस्त अमरेश के साथ तीनों युवक बाइक से महेवा की ओर निकले थे। तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था महेवा की ओर निकलने के दौरान बलंगी-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक बेकाबू हो गई। पेंडारी मोड़ के पास बाइक सड़क से उतर गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बाइक सवार तीनों युवक उछलकर सड़क किनारे जंगल में जा गिरे। बाइक अमन चला रहा था। तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था। रात भर तीनों दोस्त जंगल में ही पड़े रहे। मंगलवार सुबह गुजर रहे राहगीरों ने देखा, तो पुलिस को जानकारी दी। तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर वाड्रफनगर ASI महेंद्र दुबे की टीम मौके पर पहुंची। अमरेश मरकाम और बिजेंद्र के परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव देख लिपटकर रोने लगे। कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं, गंभीर चोट के कारण मौत पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए वाड्रफनगर भेजा है। पुलिस जांच में अब तक कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है। आशंका है कि, सामने से आ रही किसी वाहन को साइड देने के दौरान यह हादसा हुआ होगा या तेज रफ्तार के कारण बाइक बेकाबू होकर पेड़ से टकराई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। ------------------------- इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में 2 हादसे...3 दोस्त और 2 शिक्षकों की मौत: रायगढ़ में कार-बाइक की टक्कर, कोरबा में बारात से लौटते वक्त टीचर्स की गई जान छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और कोरबा जिले में रविवार रात सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रायगढ़ में बाइक सवार 3 दोस्त और कोरबा में कार सवार 2 शिक्षकों की मौत हो गई। मामला कोतरा रोड थाना और दीपका-कुचेना मार्ग का है। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com