लुधियाना में कारोबारी ने पत्नी को पीटा:सास-देवर ने बालों से खींचकर पटका, पति बोला- कैश और जेवर लेकर गई

Apr 30, 2025 - 18:30
 0  0
लुधियाना में कारोबारी ने पत्नी को पीटा:सास-देवर ने बालों से खींचकर पटका, पति बोला- कैश और जेवर लेकर गई
लुधियाना के प्रसिद्ध जूता कारोबारी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हनी सेठी पर एक बार फिर पत्नी ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। पीड़िता एकम सेठी ने मंगलवार को लुधियाना के सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कारोबारी की पत्नी एकम सेठी के अनुसार, मंगलवार की शाम जब वह ससुराल पहुंची, तो सास ने उसे बालों से पकड़कर नीचे धकेल दिया। इसके बाद उसके देवर और पति ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके हाथ और पीठ पर चोटें आईं। वह छावनी मोहल्ला स्थित अपने मायके पहुंची और मां के साथ अस्पताल गई। पति ने लगाए कैश और जेवर ले जाने के आरोप हनी सेठी ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि उनकी पत्नी घर से 5 लाख रुपए की नकदी और पांच तोले की सोने की चेन लेकर गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी ने यह सामान अपने रिश्तेदार प्रिंकल को दे दिया है और उसी के कहने पर झूठा ड्रामा कर रही है। पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं। मंगलवार सुबह वह एसएसपी खन्ना ज्योति यादव से मिलने गई थी। एसएसपी के कार्यालय में नहीं होने पर पुलिस अधिकारियों ने समझौता करवाकर उसे ससुराल भेज दिया। जहां फिर से उस पर हमला हुआ। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com