नवजोत सिद्धू बोले- पंजाब में राजनीति धंधा बनी:मैंने ईमान नहीं बेचा; टाइल लगीं तो 4 गुना रुपए लौटाए, बेटी के चैलेंज पर बिग-बॉस गया
पंजाब के कांग्रेस नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अब यूट्यूबर बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि इस चैनल पर वह सियासत की नहीं जिंदगी बात करेंगे। उन्होंने कहा- पंजाब में राजनीति धंधा बन गई है। मैं भी राजनीति में हूं, लेकिन मैंने अपना ईमान नहीं बेचा। एक बार मेयर ने घर पर टाइल लगवा दी थीं, तो उसके मैंने 4 गुना पैसे चुकाए थे। नवजोत सिद्धू ने अपनी बेटी राबिया को यूट्यूब चैनल का क्रिएटिव डायरेक्टर बनाया है। उन्होंने बताया कि बेटी ने ही उन्हें टीवी शो बिग बॉस में जाने का चैलेंज दिया था, इसलिए वहां गया। अब चैनल का चैलेंज दिया तो चैनल शुरू कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिद्धू ने ये बातें बोलीं... राबिया बोलीं- पिता कपड़े सेलेक्ट करने में 3 घंटे लगाते हैं
इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नवजोत सिद्धू की बेटी राबिया ने भी पिता के बारे में बात कही। राबिया ने नवजोत को बीच में ही टोकते हुए कहा- मेरे पिता कपड़ों के कलर भी अच्छे से सेलेक्ट करते हैं। वह कपड़ों को सेलेक्ट करने में करीब 3 घंटे से ज्यादा का समय लगाते हैं। ऐसे में हम कई ऐसी चीजें अपने चैनल पर रखेंगे, जिससे लोगों को कुछ सीखने को मिलेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com