क्लासन के ग्लव्स स्टंप के आगे आने से नो बॉल:जीशान के ओवर में रिकेलटन को जीवनदान; जैक्स से अभिषेक का कैच छूटा
IPL-18 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। विल जैक्स ने 36 रन बनाए, उन्होंने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट भी लिए। गुरुवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। रायन रिकेलटन की स्टंपिंग से ईशान किशन आउट हुए। विल जैक्स से मैच की पहली बॉल पर कैच छूटा। नो बॉल पर कैच हुए हेड और रिकेलटन। जैक्स का कैच ट्रैविस हेड से छूटा। कर्ण शर्मा की उंगलियों पर बॉल लगी, मैदान से बाहर गए। पढ़िए MI Vs SRH मैच के टॉप मोमेंट्स... 1. चाहर के ओवर में अभिषेक और हेड के कैच छूटे मैच का पहला ओवर डाल रहे दीपक चाहर के ओवर ने हैदराबाद के दोनों ओपनर्स को जीवनदान मिला। दोनों बैटर्स के जब कैच छूटे तब उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला था। 2. कर्ण शर्मा चोटिल हुए हैदराबाद की पारी के तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा के शॉट पर कर्ण शर्मा चोटिल हो गए। चाहर के ओवर की पांचवीं बॉल पर अभिषेक ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद शरीर के काफी पास थी, जिससे वह ठीक से टाइम नहीं कर पाए। गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से मिड-विकेट की ओर गई। कर्ण शर्मा ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई, लेकिन गेंद आधे रास्ते में ही टप्पा खाकर उनके हाथ में लगी और उनकी उंगली चोटिल हो गई। दर्द में कर्ण मैदान से बाहर चले गए। 3. रिकेलटन की स्टंपिंग से किशन आउट 9वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरा विकेट गंवाया। विल जैक्स ने ओवर की चौथी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। ईशान किशन आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन उन्हें विकेटकीपर रायन रिकेल्टन ने स्टंपिंग कर दिया। वे 2 ही रन बना सके। 4. नो बॉल पर कैच हुए हेड 10वें ओवर में ट्रैविस हेड नो बॉल पर कैच हो गए। ओवर की तीसरी गेंद हार्दिक पंड्या ने गुड लेंथ पर फेंकी, हेड डीप मिड-विकेट पोजिशन पर कैच हो गए। हेड पवेलियन जाने लगे, लेकिन थर्ड अंपायर ने नो बॉल का सायरन बजा दिया। हेड फ्री हिट पर भी कैच हुए। वे इस वक्त 24 रन पर बैटिंग कर रहे थे। 5. हेड ने जैक्स का कैच ड्रॉप किया पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर विल जैक्स को जीवनदान मिला। शमी ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद डाली, जैक्स ने जगह बनाकर उस पर जोरदार शॉट खेला। गेंद हवा में गई लेकिन हेड पकड़ नहीं पाए। 6. क्लासन विकेट के आगे ग्लव्स लाए, अंपायर ने नो बॉल दी रायन रिकेलटन को सातवें ओवर में विकेटकीपर हेनरिक क्लासन की वजह से जीवनदान मिला। जीशान अंसारी ने ओवर की पांचवीं बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। रिकेलटन पिछले तीन गेंदों पर रन नहीं बना पाए थे और दबाव में दिख रहे थे। इस गेंद पर उन्होंने कवर की दिशा में शॉट मारा और कप्तान पैट कमिंस ने दाईं ओर डाइव लगाकर कैच भी पकड़ लिया। ऐसा लग रहा था कि जीशान अंसारी को उनका पहला विकेट मिल गया। लेकिन तभी चौथे अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया, क्योंकि जब गेंद बल्ले से टकराई, उस समय विकेटकीपर क्लासन के ग्लव्स स्टंप्स के आगे थे। जो कि नियमों के खिलाफ है। इस गलती की वजह से रिकेलटन को जीवनदान मिला और अगली बॉल पर उन्हें फ्री हिट भी मिली। यहां बॉलर जीशान और क्लासन निराश दिखे। फैक्ट्स _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL मैच एनालिसिस मुंबई को बेहतरीन गेंदबाजी ने दिलाई जीत:39 डॉट गेंदों से हैदराबाद को कम स्कोर पर रोका, जैक्स रहे प्लेयर ऑफ द मैच मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। टीम ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। विल जैक्स ने 36 रन बनाए, उन्होंने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट भी लिए। MI ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। पूरी खबर IPL मैच प्री-व्यू IPL में आज RCB बनाम PBKS, बारिश का खतरा:दोनों ने इस सीजन जीते 4-4 मैच, बैटिंग पिच पर कोहली-अय्यर की भिड़ंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com