सैमसन हुए रिटायर्ड हर्ट:दिल्ली-राजस्थान मैच में 5 कैच छूटे; संदीप के थ्रो से नायर हुए रनआउट

Apr 20, 2025 - 17:53
 0  0
सैमसन हुए रिटायर्ड हर्ट:दिल्ली-राजस्थान मैच में 5 कैच छूटे; संदीप के थ्रो से नायर हुए रनआउट
IPL-18 के पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 11 रन बनाए। दिल्ली से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने संदीप शर्मा के खिलाफ 4 बॉल पर 13 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले, अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम भी 4 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी। नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी लगाई। बुधवार को रोचक लम्हे देखने को मिले। नीतीश राणा का कैच ट्रिस्टन स्टब्स से छूटा। संदीप शर्मा के थ्रो से करुण नायर आउट हुए। चोट लगने के बाद संजू सैमसन रिटायर्ड हर्ट हुए। मोहित शर्मा ने जायसवाल का कैच बाउंड्री पर छोड़ा। आशुतोष ने सैमसन को जीवनदान दिया। पढ़िए DC Vs RR मैच के टॉप मोमेंट्स... 1. नायर को संदीप ने रनआउट किया संदीप शर्मा ने करुण नायर को तीसरे ओवर में रनआउट करके राजस्थान को दूसरा विकेट दिलाया। संदीप ने ओवर की पहली बॉल राउंड द विकेट आकर ऑफ स्टंप की ओर लेंथ बॉल फेंकी, जिसे पोरेल ने पुल करने की कोशिश की लेकिन इनसाइड एज लेकर गेंद उनके जांघ पर लगी और पॉइंट की दिशा में चली गई। पहले रन के लिए करुण ने बुलाया, लेकिन स्ट्राइक एंड पर पोरेल ने मना कर दिया। करुण नायर आधी क्रीज तक पहुंच चुके थे। संदीप ने गेंद उठाई और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया। यहां नायर शून्य के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने पिछले मैच में 89 रन बनाए थे। 2. पोरेल के बैट का किनारा लगा, राजस्थान ने अपील नहीं की अभिषेक पोरेल को 49 रन पर जीवनदान मिला। 13वें ओवर की आखिरी बॉल आर्चर ने शॉर्ट गेंद फेंकी, जो ऑफ स्टंप की ओर एंगल होती हुई बाहर जा रही थी। पोरेल पीछे हटे और रैम्प शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले को छूकर निकल गई। रीप्ले में साफ दिखा कि बल्ले का हल्का किनारा लगा था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने अपील ही नहीं की। हालांकि, अगले ही ओवर में हसरंगा ने उन्हें रियान पराग के हाथों कैच करा दिया। 3. पराग से स्टब्स का कैच छूटा 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर रियान पराग से ट्रिस्टन स्टब्स का कैच छूटा। हसरंगा ने गेंद फुल लेंथ की फेंकी, स्टब्स ने लॉन्ग-ऑन की दिशा में ऊंचा शॉट खेला। रियान पराग ने दाईं ओर दौड़ लगाकर डाइव मारी और दोनों हाथों से कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद हाथ में लगकर छूट गई। 4. तीक्षणा ने आखिरी बॉल पर कैच छोड़ा महीश तीक्षणा ने ट्रिस्टन स्टब्स को दूसरा जीवनदान दिया। स्टब्स ने एक स्लो, शॉर्ट और वाइड बॉल को पुल करने की कोशिश की, लेकिन टॉप एज लगकर गेंद हवा में चली गई। तीक्षणा के लिए ये कैच सबसे आसान में से एक था, गेंद उनके ठीक नीचे आई, लेकिन वो उसे पकड़ नहीं पाए। 5. आशुतोष से सैमसन का कैच छूटा पांचवें ओवर की पांचवीं बॉल पर संजू सैमसन को जीवनदान मिला। मोहित शर्मा ने शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल फेंकी। यहां फील्डर आशुतोष ने कैच छोड़ दिया। सैमसन ने गेंद को बाउंड्री पार जोर से मारने की कोशिश की और गेंद बहुत ऊपर चली गई। फील्डर कैच के नीचे तो आया, लेकिन वो एक पल के लिए भी स्थिर नहीं दिखा। आशुतोष यहां बॉल पर हाथ तक नहीं लगा सके। 6. सैमसन रिटायर्ड हर्ट हुए पांचवें ओवर की तीसरी बॉल पर शॉट खेलने की कोशिश में संजू सैमसन अपने आपको चोटिल कर बैठे। विपराज निगम की बॉल पर सैमसन ने कट लगाने की कोशिश की लेकिन चूक गए। यहां उन्हें शरीर के बाएं हिस्से पर दर्द हुए। राजस्थान के फिजियो मैदान पर आए और उनकी जांच की। सैमसन ठीक होकर दुबारा खेलने के लिए तैयार हुए। ओवर की चौथी बॉल पर उन्होंने सामने की तरफ शॉट खेला, लेकिन दर्द में दिखे और पवेलियन की तरफ वापस चल पड़े। संजू 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। 7. मोहित ने बाउंड्री पर कैच छोड़ा 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहित शर्मा ने बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग की लेकिन कैच छूट गया। कुलदीप की शॉर्ट और लेग स्टंप की बॉल को यशस्वी जायसवाल ने पुल किया। गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में गई। यहां मोहित शर्मा ने शानदार फील्डिंग की। वे पीछे की ओर दौड़े, छलांग लगाई और दाएं हाथ से हवा में गेंद को रोक कर 5 रन बचा लिए। लेकिन उनसे कैच छूट गया। जायसवाल इस समय 46 रन पर थे। 8. नीतीश राणा का कैच स्टब्स से छूटा 15वें ओवर की पहली बॉल पर नीतीश राणा का कैच ट्रिस्टन स्टब्स से छूटा। अक्षर ने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल डाली। राणा ने बैकफुट पर जाकर फ्लैट पुल किया। गेंद सीधे लॉन्ग-ऑन की ओर गई, जहां स्टब्स मौजूद थे। बाउंड्री के करीब उन्होंने हल्की सी छलांग लगाई, लेकिन गेंद उनकी उंगलियों को छूकर बाउंड्री के पार चली गई। यहां कप्तान अक्षर पटेल नाराज दिखे, क्योंकि ये कैच लिया जा सकता था। 9. DRS लेकर आउट होने से बचे जुरेल 16वें ओवर की पांचवीं बॉल पर ध्रुव जुरेल DRS लेकर आउट होने से बचे। कुलदीप यादव की गुगली बॉल फेंकी, जो ऑफ स्टंप के पास टप्पा खाकर अंदर की ओर आई। यहां जुरेल ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन चूक गए और गेंद उनकी पिछले पैर पर जा लगी। अल्ट्राएज ने दिखाया कि बल्ले से संपर्क नहीं था, लेकिन बॉल-ट्रैकिंग से साफ हुआ कि गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर जा रही थी। आखिरकार अंपायर ने फैसला बदला गया और जुरेल नॉट आउट करार दिए गए। फैक्ट्स _______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL मैच एनालिसिस IPL में रोमांचक सुपर ओवर थ्रिलर:स्टार्क की जादुई गेंदबाजी से दिल्ली ने राजस्थान को हराया, टेबल टॉपर बनी कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को IPL के 18वें सीजन के पहले सुपर ओवर में हरा दिया। सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए मिचेल स्टार्क के खिलाफ 11 रन बनाए। दिल्ली से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने संदीप शर्मा के खिलाफ 4 गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया। पूरी खबर IPL मैच प्री-व्यू आज मुंबई vs हैदराबाद:दोनों टीमें ने अपने पिछले मुकाबले जीते, हेड टु हेड में MI आगे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 33वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। MI और SRH के बीच इस सीजन यह पहला मुकाबला होगा। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com