अजय जडेजा ने चेन्नई के खराब प्रदर्शन की वजह बताई:बोले- फैंचाइजी ने ऑक्शन में गलती की; आज CSK vs PBKS

Apr 30, 2025 - 20:30
 0  0
अजय जडेजा ने चेन्नई के खराब प्रदर्शन की वजह बताई:बोले- फैंचाइजी ने ऑक्शन में गलती की; आज CSK vs PBKS
चेन्नई सुपर किंग्स का IPL में लगातार दूसरे सीजन में खराब प्रदर्शन जारी है। टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी और इस सीजन भी उम्मीद कम ही लग रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि फैंचाइजी ने ऑक्शन में गलती की, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है। अजय जडेजा ने सोमवार को जियोहॉटस्टार प्रेस रूम में कहा, मैं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का बहुत बड़ा फैन हूं। धोनी और तेंदुलकर ही वो कारण हैं जिनकी वजह से हमारी पीढ़ी के ज्यादातर लोग शायद इन दो टीमों को देखते हैं। इसलिए CSK के प्रदर्शन से मैं भी थोड़ा निराश हूं, लेकिन मुझे लगता है कि नीलामी में आप देख सकते हैं कि उनके पास वह ताकत नहीं है जो अन्य टीमों के पास है। इसलिए शायद यही कारण रहा। और फिर, स्वाभाविक रूप से, जब चीजें ठीक नहीं होती हैं, तो आप हार जाते हैं। चेन्नई पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर लगातार दूसरे सीजन में संघर्ष के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ की उम्मीदें फिर से कम हो गई हैं। पिछले साल टीम एक करीबी मुकाबले के बाद पांचवें स्थान पर रही थी। इस साल उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिससे वे पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं और क्वालिफिकेशन की उनकी संभावना बहुत कम है। आज चेन्नई का सामना पंजाब से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। मौजूदा सीजन की बात करे तो चेन्नई को 9 मैच में सिर्फ 2 जीत मिली है और CSK पॉइंट्स टेबल के आखिरी पायदान पर है। वहीं PBKS ने अपने 9 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम 5वें स्थान पर है। ----------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL का गणित- आज बाहर हो सकती है CSK:पंजाब के पास टॉप-2 में पहुंचने का मौका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 48 मैच खत्म हो चुके हैं। मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया। टीम ने नई दिल्ली में 8 साल बाद जीत दर्ज की। इस नतीजे से कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। वहीं दिल्ली को पिछले 6 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com