मामी से अफेयर, सऊदी से लौटे मामा की हत्या की:भांजे ने बियर पिलाई, पीठ पर 2 गोली मारी; बिजनौर में एनकाउंटर में गिरफ्तार

Apr 30, 2025 - 17:00
 0  0
मामी से अफेयर, सऊदी से लौटे मामा की हत्या की:भांजे ने बियर पिलाई, पीठ पर 2 गोली मारी; बिजनौर में एनकाउंटर में गिरफ्तार
मामा फारुख सऊदी से लौटकर बिजनौर में रहने लगे। अब हम और मामी मिल नहीं पाते थे। हमनें मामा की हत्या का प्लान बनाया। इसमें अपने एक दोस्त को भी शामिल किया। मामा को असरगरपुर के जंगल ले जाकर बीयर पिलाई। फिर उनकी पीठ पर 2 गोली मारी। सिर को ईंट से कूचा और गला दबाया। ये कहना है आरोपी भांजे मेहरबान का, जिसने मामी से अफेयर में मामा की हत्या कर दी। घटना सोमवार शाम की है। पुलिस ने मंगलवार को एनकाउंटर के बाद आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया। अब पढ़िए कबूलनामा... पहले एक नजर में मामला... बिजनौर से 20 किलोमीटर दूर मोहल्ला ढोल कियान निवासी फारुख की सोमवार शाम असरगरपुर के जंगल में लाश मिली। किसानों की सूचना पर पुलिस जंगल पहुंची। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की। मंगलवार देर रात पुलिस ने भांजे मेहरबान (27) और उसके दोस्त उमर (25) को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया। मेहरबान के पैर में गोली लगी है। जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया। अब पढ़िए मामले का खुलासा... मेहरबान ने बताया, 7 साल पहले मामा फारुख की शादी अमरीन (30) से हुई थी। दोनों के 2 बच्चे हैं। फारुख सऊदी में रहकर नौकरी करता था। मेरा और रिश्ते के मामा फारुख का घर आमने-सामने है। मैं फेरी लगाता हूं। करीब 5 साल पहले मेरे और मामी अफरीन के बीच करीबियां बढ़ीं। हम लोग फोन पर बात करने लगे। इसके बाद हमारे बीच अफेयर शुरू हो गया। हम बाहर मिलने लगे। मैं फेरी लगाने के बहाने उसके घर भी जाने लगा। हम लोग रिश्तेदार हैं तो घर जाने में कोई दिक्कत भी नहीं थी। इस बीच किसी ने मामा को हमारे अफेयर की जानकारी दे दी। मेहरबान ने बताया, पहले तो मामा अमरीन को सऊदी बुलाने लगे। लेकिन वो वहां जाने के लिए तैयार नहीं हुई तो 3 साल पहले मामा ही वापस आ गए। यहां वो गाड़ी चलाने लगे। अफेयर की वजह से फारुख का पत्नी से रोजाना झगड़ा होता था। मामा रोजाना मामी से मारपीट करते थे उनके आने के बाद मेरा-अमरीन का मिलना मुश्किल हो गया। घर पर भी ये बात सब जान गए थे। बहुत मुश्किल से हमारी बात हो पाती, वो भी कभी-कभी। वो मामा से मेरे साथ रहने की जिद करती थी। इस बात को लेकर मामा और उसके बीच बहुत झगड़ा होता था। मामा उसके साथ मारपीट भी करते थे। ये सब मुझे अच्छा नहीं लगता था। अमरीन भी मेरे साथ रहना चाहती थी। तभी हम दोनों ने मामा की हत्या का प्लान बनाया। अमरीन ने पति की हत्या करने के लिए मुझे सोने की अंगूठी भी गिफ्ट की थी। आरोपी ने बताया, उनको बात करने के बहाने जंगल ले गए। वहां मैं, मेरा दोस्त और मामा ने साथ बैठकर बीयर पी। जब उन्हें नशा चढ़ गया तो उनपर पहली गोली मैंने चलाई। लेकिन निशाना चूक गया। फिर उमर ने मामा की पीठ पर 2 गोली मारी। आरोपी पत्नी की तलाश जारी है- एसपी सिटी मामले में एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि एनकाउंटर में आरोपी मेहरबान के पैर में गोली लगी है। उसके पास से तमंचा, मृतक की बाइक और अंगूठी बरामद की गई है। आरोपी मामी की तलाश जारी है। मेहरबान अपने घर का अकेला बेटा है। इसकी 4 बहने हैं। दूसरा आरोपी उमर मजदूरी करता है। ---------------------------- यह खबर भी पढ़ें- कौशांबी में प्रेमी बोला- फोन उठा लेती तो जिंदा होती:अफेयर मुझसे, शादी दूसरे से...बर्दाश्त नहीं; लड़की का गला काटने वाले का कबूलनामा मैं उसे कभी नहीं मारता, लेकिन वो किसी और से शादी करने की बात कह रही थी। हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, करीब 2 साल से हमारा अफेयर चल रहा था। 15 मई को उसका रोका होना था, फिर उसकी शादी हो जाती। यहां पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com