यूपी की बड़ी खबरें:मुस्कान-साहिल की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली, वकील ने कहा- मैंने अभी केस रीड नहीं किया

Apr 30, 2025 - 17:00
 0  0
यूपी की बड़ी खबरें:मुस्कान-साहिल की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली, वकील ने कहा- मैंने अभी केस रीड नहीं किया
मेरठ में सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल की जमानत पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। जज ने सुनवाई के लिए लंच से पहले का समय दिया था। मुस्कान और साहिल की पैरवी करने वाली सरकारी वकील रेखा जैन ने कहा- अभी मैंने केस डायरी को रीड नहीं की है, इसलिए आज सुनवाई न की जाए। रेखा जैन ने कोर्ट से केस डायरी पढ़ने के लिए एक दिन का वक्त मांगा। इस पर कोर्ट ने 1 मई को सुनवाई की डेट तय की। लंदन से लौटकर मेरठ आए मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च की रात हत्या कर दी थी। इस काम में उसके बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने भी साथ दिया था। 19 मार्च से मुस्कान और साहिल हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं। पढ़ें पूरी खबर... मुख्तार को जहर देकर मारा गया...बेटे के इस आरोप से जुड़ी याचिका SC से खारिज मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की उस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने पिता की जहर देकर हत्या का आरोप लगाया था। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका में दिए गए तथ्यों को निराधार मानते हुए याचिका निरस्त कर दी। दरअसल, उमर अंसारी ने पिता मुख्तार अंसारी की जेल में मौत की जांच के लिए एफआईआर दर्ज करने और एसआईटी के गठन की मांग की थी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का मामला नहीं है। पिछली सुनवाई पर उमर की तरफ से पेश वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी थी कि मुख्तार की मौत की न्यायिक जांच हुई है, लेकिन अभी तक न्यायिक जांच की रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है। इसके बाद कोर्ट ने यूपी सरकार को मुख्तार की मेडिकल, मजिस्ट्रेट और न्यायिक जांच की रिपोर्ट उमर अंसारी को देने को कहा था। मुख्तार की 28 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल तबीयत बिगड़ गई थी। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक की वजह से हुई। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में तैनात दरोगा की रायबरेली में साले संग एक्सीडेंट में मौत: तोपखाना चौकी प्रभारी थे, प्रयागराज से लौट रहे थे मेरठ में लालकुर्ती थाने के तोपखाना चौकी इंचार्ज दरोगा प्रदीप कुमार की रायबरेली में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार पत्नी और साले के साथ प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। तभी रायबरेली के पास अचानक एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें उनका निधन हो गया है। एक्सीडेंट में दरोगा प्रदीप कुमार के साले की भी दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं प्रदीप कुमार की पत्नी आरक्षी रुपा की हालत गँभीर है वो एम्स में भर्ती है। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर जगतपुर थाना क्षेत्र के जिगना गांव के पास बुधवार सुबह 5 बजे एक सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार दरोगा प्रदीप कुमार और आरक्षी अभय कुमार की मौके पर मौत हो गई। वहीं, महिला आरक्षी रूपा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका रायबरेली एम्स में इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर... हरदोई में 18 लेखपाल निलंबित, आंगनबाड़ी भर्ती में फर्जीवाड़ा; 21 प्रमाण पत्र रद्द हरदोई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया में फर्जी प्रमाण पत्रों का मामला सामने आया है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कार्रवाई करते हुए 18 लेखपालों को निलंबित कर दिया। इन लेखपालों ने आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों का सत्यापन किए बिना गलत आख्या दी थी। डीएम ने 21 फर्जी प्रमाण पत्र रद्द कर दिए। इन प्रमाण पत्रों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को चयन सूची से हटा दिया गया। निलंबित किए गए लेखपालों में तहसील सदर से 5, बिलग्राम से 1, संडीला से 6, सवायजपुर से 2 और शाहाबाद से 4 लेखपाल हैं। सदर तहसील से कमलेश्वर, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, तेज प्रताप विमल, विनय वाजपेयी और संकल्प शुक्ला को निलंबित किया गया। बिलग्राम से फिरोज अहमद निलंबित हुए। पढ़ें पूरी खबर... रामजीलाल के घर पर हमले में यूपी सरकार से जवाब-तलब; वकील बोला-हत्या हो सकती है रामजी लाल सुमन के घर पर हमले के बाद सपा सांसद हाईकोर्ट पहुंचे। रामजी लाल सुमन के एडवोकेट इमरान उल्लाह ने कोर्ट में तर्क दिया कि सांसद पर हमले हो रहे हैं। उनकी हत्या भी हो सकती है। जीभ काटने को एक करोड़ की सुपारी दी गई है। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पता चलता है कि यूपी में कानून और व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बुधवार को कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुना। सुनवाई के बाद जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस हरवीर सिंह ने की कोर्ट ने यूपी और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। अब मामले की अगली सुनवाई 28 मई को होगी। पढ़ें पूरी खबर मायावती ने सपा-कांग्रेस को चेताया; बाबा साहेब का अपमान किया तो सड़कों पर उतरेगी बसपा बसपा प्रमुख मायावती ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को अपने X अकाउंट पर लिखा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए। इसकी आड़ में पोस्टर बाजी और बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति नहीं की जानी चाहिए। क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं। उन्होंने कहा- इस प्रकरण में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का भी अपमान कतई न किया जाए। खासकर सपा और कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना बीएसपी इनके खिलाफ सड़कों पर उतर सकती है। गोरखपुर में CM योगी ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं; जनता दरबार में बोले-किसी के साथ नहीं होगा अन्याय गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान 200 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने सभी की समस्याएं सुनीं और तत्काल समाधान का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि हर शिकायत का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर अमेठी में स्कूल वैन पलटी, 8 बच्चे घायल, 6 रेफर, ड्राइवर पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह तेज रफ्तार स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 7 से 8 बच्चे घायल हो गए, जिनमें 6 की हालत गंभीर होने पर उन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। परिजनों ने ड्राइवर पर नशे की हालत में वाहन चलाने का आरोप लगाया है। हादसे के बाद गांव और परिजनों में आक्रोश का माहौल है। पढ़ें पूरी खबर... लखनऊ में 5 साल की मासूम से हैवानियत; दादी ने शराब पिलाई; बुआ ने पीटा-ताऊ का बैड टच लखनऊ में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है। पांच साल की मासूम बच्ची को दादी के घर में जबरन शराब पिलाई गई, विरोध करने पर बुआ ने पीटा और ताऊ ने उसके साथ अश्लील हरकत की। डरी-सहमी बच्ची ने घर लौटने के बाद मां को आपबीती बताई तो उसके होश उड़ गए। अमीनाबाद कोतवाली में मंगलवार को पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। खंदारी बाजार निवासी महिला के अनुसार, 23 अप्रैल को उसने अपनी बेटी को मॉडल हाउस स्थित ददिहाल में छोड़ दिया था, क्योंकि उसका पति सड़क हादसे में घायल होकर अस्पताल में भर्ती था। पूरी खबर पढ़िए... प्रयागराज में रिटायर्ड अफसर, पत्नी का कातिल कैसे पकड़ा गया; CCTV, मोबाइल से मिली लोकेशन, पुलिस आधी रात पहुंची प्रयागराज में FCI से रिटायर्ड अफसर और उनकी पत्नी के संदिग्ध कातिल को पुलिस ने पकड़ लिया। CCTV में दिखने के बाद पुलिस शहर से 15 Km दूर करछना के मेन चौराहे के पास रहने वाले इलेक्ट्रिशियन राजकुमार विश्वकर्मा के घर पहुंची। आधी रात को छापा मारा। घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई। राजकुमार विश्वकर्मा को अरेस्ट करने के साथ घर से 2 झोले भी कब्जे में ले लिए। पुलिस का दावा है कि इनसे लूटे गए जेवर बरामद हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर...रिटायर्ड अफसर, पत्नी का कातिल कैसे पकड़ा गया:CCTV, मोबाइल से मिली लोकेशन; पुलिस आधी रात पहुंची, दरवाजा तोड़कर अरेस्ट किया। पढ़िए पूरी खबर... कौशांबी में प्रेमी बोला- फोन उठा लेती तो जिंदा होती; अफेयर मुझसे, शादी दूसरे से...बर्दाश्त नहीं 'मैं उसे कभी नहीं मारता, लेकिन वो किसी और से शादी करने की बात कह रही थी। हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, करीब 2 साल से हमारा अफेयर चल रहा था। 15 मई को उसका रोका होना था, फिर उसकी शादी हो जाती। मैं उसे ऐसा करने से मना कर रहा था, नहीं मानी। इसलिए उसे मार दिया। वो मेरा फोन उठा लेती तो आज जिंदा होती। उसे मेरा नंबर ब्लॉक नहीं करना चाहिए था। मैंने उसको 30 फोन किए थे। उसे समझाने मैं 6 किलोमीटर पैदल चलकर उसके घर गया, लेकिन वो नहीं समझी।' ये कबूलनामा है 26 साल के सुरेंद्र का। कौशांबी रविवार देर रात सुरेंद्र ने अपनी प्रेमिका ज्योति सिंह (24) की हत्या कर दी थी। उसने पहले गला रेता। फिर दोनों हाथों की नसें काट दी थी। पूरी खबर पढ़िए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com