पंडित जी...दक्षिणा सांसद जी देंगे:यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागृह की नींव का पत्थर रखते हुए CM योगी ने चुटकी ली

Apr 30, 2025 - 17:00
 0  0
पंडित जी...दक्षिणा सांसद जी देंगे:यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागृह की नींव का पत्थर रखते हुए CM योगी ने चुटकी ली
गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह में योगी आदित्यनाथ ने प्रेक्षागृह का शिलान्यास किया। भूमिपूजन के दौरान वह खुद यजमान बने, बगल में सांसद रवि किशन बैठे हुए थे। नींव में पहले पत्थर को रखते हुए अचानक योगी ने पूजा करवा रहे पंडित से कहा- सांसद जी बैठे हैं...दक्षिणा यही देंगे आपको। CM के इतना कहते ही सब लोग हंसने लगते हैं। योगी नींव में पत्थर रखकर उसको पूजन करते हैं। इसके बाद उन्होंने पूरा प्रोजेक्ट समझा। विश्वविद्यालय में बन रहे स्पोर्ट्स स्टेडियम का काम भी शुरू करवाया। रवि किशन ने कहा- हमारा नाम लिस्ट में नहीं था रवि किशन को जब हीरक जयंती समारोह में बोलने के लिए कहा गया। माइक संभालते ही उन्होंने कहा- अचानक नाम पुकारने पर बुद्धि ही बंद हो जाती है, लिस्ट में हमारा नाम नहीं था। हंसते हुए बोलना शुरू करते हैं। वह कहते हैं गोरक्षपीठ और नाथ संप्रदाय की यह सोच रही है कि शिक्षा और चिकित्सा पर खूब काम होना चाहिए। यही सोच महाराज जी (योगी) की भी है, आप देखिए A++ ग्रेड मिली है। उन्होंने कहा- जो भी यूनिवर्सिटी की तरफ से डिमांड थी, उन्हें पूरी किया गया है। सांसद ने छात्रों से पूछा कि फीस कम है न? आइए दिल्ली-मुंबई मुंह से खून फेंक देता है आदमी। आप लोग यहां से पढ़कर हर जगह अपना नाम करे, मैं यही कामना करता हूं। गोरक्षपीठ का विश्वविद्यालय की स्थापना में अहम भूमिका उन्होंने यूनिवर्सिटी से जुड़े इतिहास को भी देखा। दरअसल, 1 मई 1950 को मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने इस विश्वविद्यालय को स्थापित किया था। गोरखपुर विश्वविद्यालय, जिसे पहले उत्तर प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता था, इस वर्ष अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसके बाद योगी आदित्यनाथ विश्वविद्यालय के स्थापना आयोजन में शामिल हुए। विश्वविद्यालय से CM योगी का करीबी कनेक्शन है, क्योंकि वह गोरक्षपीठ के महंत हैं, और उसी गोरक्षपीठ से जुड़ी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद ने गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी। .......... यह भी पढ़ें : राहुल पहलगाम में मारे गए शुभम के परिवार से मिले:पत्नी रोने लगीं तो गले लगाया; कहा-मैंने भी पिता, दादी को खोने का दर्द झेला राहुल गांधी के यूपी दौरे का बुधवार को दूसरा दिन है। आज उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम की पत्नी ऐशन्या राहुल को देखकर रोने लगीं। इस पर राहुल ने उन्हें गले लगा लिया और सांत्वना दी। शुभम के पिता भी राहुल को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। पढ़िए पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com