हिसार में लेडी डॉक्टर की हत्या, मां का अल्टीमेटम:बोलीं- 48 घंटे में आरोपी नहीं पकड़ा तो भूख हड़ताल पर बैठूंगी, क्वार्टर खंगाला
राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव मर्डर केस में उनके परिजन बुधवार को हिसार के SP शशांक कुमार सावन से मिलने के लिए पहुंचे। यहां मां गायत्री बेटी की तस्वीर हाथ में लेकर भावुक हो गईं। परिवार यहां से पुलिस के साथ हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में उदेश के क्वार्टर भी पहुंचा। क्वार्टर से सबूत इकट्ठे किए गए। परिवार का आरोप है कि दूर के रिश्तेदार उदेश ने ही उसकी हत्या की है। घटना के बाद से वह फरार है। मां गायत्री यादव ने बताया- अभी तक आरोपी पकड़ा नहीं गया। अगर वह 48 घंटे में पकड़ा नहीं गया तो मैं थाने में भूख हड़ताल पर बैठूंगी। पुलिस यही कह रही है कि हमने अपनी 4 टीमें लगा रखी हैं। मुझे नहीं पता कि वह दिल्ली से हिसार कैसे पहुंची। हमें बस न्याय चाहिए। घटना को 7 दिन हो चुके हैं। CCTV सामने आई, चादर ओढ़कर अस्पताल आई भावना
एक दिन पहले एक CCTV वीडियो सामने आया था, जिसमें उदेश 24 अप्रैल को भावना को हिसार के सोनी अस्पताल में लाते हुए दिख रहा है। भावना का शरीर चादर से ढका हुआ था। कुछ देर बाद उदेश बाहर आकर रिसेप्शन पर कुछ बातचीत करता है। इसी दौरान एक युवक उसके पास आता है। उदेश उससे बात करते हुए सिर पर हाथ फेरता है। इस बीच, उसके पास बार-बार फोन आते हैं, जिससे वह परेशान होकर अस्पताल से बाहर चला जाता है। उदेश और भावना की अस्पताल की 2 तस्वीरें... आरोपी के क्वार्टर से पेट्रोल की बोतल मिली
उधर, हिसार सिविल लाइन थाने की पुलिस ने जीरो FIR मिलने के बाद मंगलवार देर रात चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में घटनास्थल का निरीक्षण किया। DSP तनुज शर्मा ने कहा कि आरोपी क्लर्क उदेश यादव के क्वार्टर से जांच के दौरान एक पेट्रोल की बोतल मिली। इसके अलावा जले हुए कपड़े भी मिले हैं, जो केस की जांच में मददगार साबित होंगे। यह संवेदनशील मामला है, इसलिए हम सीनियरों की मदद ले रहे हैं। इस मामले में उदेश प्राइम सस्पेक्ट है, उसे ढूंढने में पुलिस की एक टीम लगी हुई है। उसका फोन बंद आ रहा है। उदेश रेवाड़ी का रहने वाला है। इसके साथ टीम ने डॉक्टर का लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद कर लिया है। डॉ. भावना की मां गायत्री देवी ने बताया- मेरी बेटी बहुत होनहार थी और बहुत चंचल स्वभाव की थी। वह जब भी घर रहती थी घर खुशियों से भर देती थी। मैं चाहती हूं मेरी बेटी जिस तरह से तड़पी है आरोपी को भी उसी तरह से सजा मिले। वह भी तड़पे जैसे मेरी बेटी तड़पी है। वो मेरी नहीं हम सबकी बेटी थी। भावना यादव मर्डर केस, 4 पॉइंट में पूरी कहानी 1. दिल्ली टेस्ट देने गई थी भावना
सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और भावना की मां गायत्री यादव ने बताया कि, भावना ने 2023 में फिलीपींस से MBBS किया था। वह पीजी के लिए दिल्ली में DEMS से MCI परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह ऑनलाइन क्लास ले रही थी और हर सप्ताह वीकली टेस्ट देने जाती थी। 21 अप्रैल को भावना टेस्ट देने दिल्ली गई थी। 2. उदेश ने मां को कॉल कर जलने की बात कही
गायत्री ने कहा- 24 अप्रैल को उदेश यादव नामक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि भावना जल गई है और हिसार के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती है। कुछ देर बाद अस्पताल से भी वीडियो कॉल आया और बेटी की हालत दिखाई। वह सूचना मिलते ही हिसार रवाना हुईं। अस्पताल प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि भावना को किस स्थान से और किस हालत में लाया गया। हालत नाजुक होने पर बेटी को जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 24 अप्रैल की रात उसने दम तोड़ दिया। 3. पेट पर धारदार हथियार से हमला, फिर आग लगाई
मां ने बताया - हॉस्पिटल में ड्रेसिंग के दौरान देखा कि बेटी का चेहरा, पेट और घुटनों तक का हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था, जबकि सिर के बाल और पीठ सुरक्षित थे। पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी थे। हथियार से गोदने के बाद उसकी जलाकर हत्या की गई। 4. हत्या का शक, जीरो FIR दर्ज
गायत्री यादव ने बताया- भावना की मौत एक हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है। छोटी बेटी दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रही है। भावना जब भी दिल्ली टेस्ट देने जाती थी, तो रात को छोटी बहन के पास ही रुकती थी। 21 और 22 अप्रैल को भावना छोटी बहन के पास ही रुकी थी और टेस्ट दिया था। 23 अप्रैल को मां को कॉल कर कहा था- मैं 24 अप्रैल की सुबह घर आऊंगी। हालांकि वह घर नहीं पहुंची। हर बार दिल्ली जाते समय मां-बेटी की बातचीत होती थी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com