मौनी ने प्लास्टिक सर्जरी ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब:बोलीं- झूठी बातें फैलाने वालों पर दया आती है, लोग ऐसा करके क्या हासिल करना चाहते हैं

Apr 30, 2025 - 15:00
 0  0
मौनी ने प्लास्टिक सर्जरी ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब:बोलीं- झूठी बातें फैलाने वालों पर दया आती है, लोग ऐसा करके क्या हासिल करना चाहते हैं
मौनी रॉय जल्द ही फिल्म द भूतनी में नजर आएंगी। हालांकि, इन दिनों वह अपने लुक को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है और उनका बोटॉक्स ट्रीटमेंट खराब हो गया है। अब इस पूरे मामले में मौनी ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उन लोगों पर दया आती है जो ऑनलाइन नेगेटिविटी फैलाते हैं। जूम के साथ बातचीत में मौनी से पूछा गया कि एक फीमेल एक्टर को खास तौर पर उनके लुक और फैशन को लेकर किस तरह की आलोचना का सामना करना पड़ता है। इसके जवाब में मौनी ने कहा, शुरुआत में जब मैंने वो कमेंट्स पढ़े थे और अब भी कभी-कभी जब मैं वो AI वीडियो देखती हूं, तो मुझे अचानक एक अजीब सी फीलिंग होती है। क्रिंज महसूस होता है। ऐसा लगता है जैसे इसे झेल नहीं पा रही हूं। और फिर यह महसूस होता है कि वह मेरी ही शक्ल है, तो और भी अजीब लगता है। सोचिए, अगर किसी और को ऐसे देखे तो क्या महसूस होगा। जब मेरा चेहरा किसी और के शरीर पर फिट किया जाता है, तो वो अनुभव बहुत घिनौना लगता है। मैं सोचने में मजबूर हो जाती हूं कि आखिर लोग ऐसा क्यों करते हैं। इस तरह की चीजें करके वे क्या हासिल करना चाहते हैं? उनका उद्देश्य क्या है? क्योंकि ऐसा करके तो वे बस लोगों की नेगेटिवि प्रतिक्रियाएं और बद्दुआएं ही इकट्ठा कर रहे हैं। ऐसे काम करने वाले के लिए कोई भी अच्छी दुआ नहीं करेगा। मौनी ने कहा, ‘शुरुआत में जब मैं इंस्टाग्राम पर आई और मुझे बहुत नफरत झेलनी पड़ी, तो मैं वाकई में उन लोगों की प्रोफाइल पर जाकर उन्हें ब्लॉक करने की कोशिश करती थी। लेकिन अब मुझे ऐसे लोगों पर दया आती है। मुझे लगता है कि उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए। ये लोग झूठे हैं, जो खुद को स्क्रीन के पीछे छिपाकर रखते हैं और इस तरह की बातें लिखते हैं।’ 'मैं अपने फैंस से मिलने वाले प्यार को कभी नकार नहीं सकती। लेकिन मुझे सच में लगता है कि इंटरनेट खासकर सोशल मीडिया एक बहुत ही नकारात्मक जगह बनता जा रहा है। लोग सिर्फ लाइक और अटेंशन के लिए दूसरों के बारे में बकवास और भद्दी बातें लिखते हैं। हालांकि मुझे समझ आ गया है कि उनके ऐसा करने से न तो मुझ पर और न ही मेरे काम पर कोई असर पड़ता है। इसलिए मैंने इन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। अपने लुक्स को लेकर ट्रोल हुई थीं एक्ट्रेस फिल्म भूतनी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मौनी रॉय संजय दत्त के साथ पहुंची थीं। इवेंट की तस्वीरें सामने आने के बाद मौनी को उनके बदले या कहें तो बिगड़े हुए लुक के चलते जमकर ट्रोल किया जा रहा था। ट्रोलर्स लगातार सर्जरी बिगड़ने की बात कहते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे। पूरी खबर पढ़ें..

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com