ICSE, ISC बोर्ड रिजल्‍ट आज जारी होंगे:10वीं-12वीं के नतीजे 11 बजे रिलीज होंगे; Digilocker पर भी मिलेगी मार्कशीट

Apr 30, 2025 - 09:00
 0  0
ICSE, ISC बोर्ड रिजल्‍ट आज जारी होंगे:10वीं-12वीं के नतीजे 11 बजे रिलीज होंगे; Digilocker पर भी मिलेगी मार्कशीट
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स यानी CISCE आज 30 अप्रैल को ISC और ICSE बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा। 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट सुबह 11 बजे बोर्ड कार्यालय में एक साथ घोषित किए जाएंगे। इसकी जानकारी बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी की है। रिजल्‍ट घोषित होने के बाद, कैंडिडेट्स अपनी मार्कशीट cisce.org पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट Digilocker ऐप की मदद से भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए अपने एग्‍जाम रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करना होगा। 3.5 लाख स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट जारी होगा ISC कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि ICSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 के बीच हुई थीं। 12वीं की परीक्षा में 1.06 लाख जबकि 10वीं की परीक्षा में 2.53 लाख स्‍टूडेंट्स शामिल हुए हैं। 10वीं में 33%, 12वीं में 35% पासिंग मार्क्स एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को ICSE में कम से कम 33% नंबर और ISC में 35% नंबर स्‍कोर करने होते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स, जो मिनिमम मार्क्स स्‍कोर नहीं कर पाते हैं, वे बाद में इंप्रूवमेंट एग्जाम्स में बैठ सकते हैं। मेरिट लिस्ट, टॉपर घोषित नहीं होंगे पिछले साल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी। बोर्ड से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का फैसला लिया था। इस साल भी बोर्ड एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। किसी टॉपर का नाम भी अनाउंस नहीं किया जाएगा। ये खबरें भी पढ़ें... दिल्ली के स्कूल मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे: स्कूलों में फीस रेगुलेट करने के लिए बिल पास, जल्द बनेगी कमेटी मंगलवार को दिल्ली सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में फीस रेगुलेट करने के लिए बिल पास कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। मीटिंग के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ‘दिल्ली स्कूल एजुकेशन ट्रांसपेरेंसी इन फिक्सेशन एंड रेगुलेशन बिल 2025’ पास करके अहम और एतिहासिक फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com