चंडीगढ़ में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम:2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद, पंजाब कर चुके आरपीजी अटैक

May 10, 2025 - 00:30
 0  0
चंडीगढ़ में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम:2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद, पंजाब कर चुके आरपीजी अटैक
जहां एक ओर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं, वहीं चंडीगढ़ में आतंकी भी बड़े हमले करने की साजिश रच रहे हैं। ऐसी ही एक साजिश को नाकाम करते हुए चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने आतंकी हैप्पी पासिया गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, आईईडी और अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी चंडीगढ़ में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस के पास पहले से था इनपुट एसपी इंटेलिजेंस मंजीत श्योराण ने बताया कि चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच के पास पहले से ही इनपुट थी और कई दिनों से पुलिस इनकी ताक में बैठी हुई थी कि कब ये चंडीगढ़ आएंगे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो आरोपी वीरवार रात को गांव मलोया की ओर से आ रहे हैं। इसके बाद एसपी जसबीर की सुपरविजन में डीएसपी धीरज की अगुआई में क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरा एरिया नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान पता चला कि सेक्टर 39 जीरी मंडी के पास दो संदिग्ध बाइक पर दिखाई दिए। जब उन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वे पुलिस पर हमला करने की कोशिश करने लगे। उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। एसपी के मुताबिक, आरोपी जॉबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला​​​​​​​ ने जांलधर में आरपीजी अटैक में शामिल किया। गिरफ्तार आरोपी जॉबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला सुमनदीप उर्फ सिम्मा आरोपियों से बरामदगी आतंकी नेटवर्क का खुलासा पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय आतंकियों हैप्पी पासिया और मनु अगवान के संपर्क में थे। हरविंदर उर्फ हैरी के जरिए इनका संपर्क मलेशिया स्थित मनिंदर सिंह उर्फ बिल्ला से हुआ। इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे वॉट्सऐप और स्नैप चैट के जरिए निर्देश मिलते थे। हथियार और पैसों की डिलीवरी के लिए लोकेशन भेजी जाती थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com