चंडीगढ़ रिटा. कर्नल से डिजिटल अरेस्ट कर 36 लाख ठगे:प्रोफेसर से कंपनी प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर 1.30 करोड़ और दूसरी से 5 लाख ठगे
चंडीगढ़ में रिटा. कर्नल को डिजिटल अरेस्ट कर 36 लाख ठगी का मामला सामने आया है। इसके अलावा एक प्रोफेसर से कंपनी में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर 1 करोड़ 30 लाख ठगे और वहीं एक महिला को मुनाफे का लालच देकर इन्वेस्ट करवाकर उससे 5 लाख रुपए ठग लिए। इनमें पीड़ितों से कुल 1.71 करोड़ रुपए की ठगी की गई। मामलों में चंडीगढ़ सेक्टर-17 साइबर सेल पुलिस स्टेशन में 3 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी का डर दिखा ठगा साइबर सेल को दी शिकायत में चंडीगढ़ सेक्टर-34 के रहने वाले रिटायर्ड कर्नल से 36 लाख रुपए की 'डिजिटल गिरफ्तारी' के नाम पर ठगी हुई। रिटायर्ड कर्नल हरमोहिंदर सिंह पुरी ने बताया कि उसे एक वॉट्सऐप नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि क्या आपका अकाउंट केनरा बैंक में है? तो जवाब में उसने मना कर दिया। फिर उसने कहा कि आपके नाम का अरेस्ट वारंट निकला है क्योंकि महाराष्ट्र में एक फेक अकाउंट खोला गया है जिसमें आपका आधार कार्ड की कॉपी लगी हुई है। फिर कॉल करने वाले ने पुरी से पूछा कि तुम नरेश गोयल को जानते हो? तो पुरी ने जवाब दिया – हां जानता हूं, वो चेयरमैन हैं। फिर कॉल करने वाले ने कहा कि वो भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया जा चुका है, अब आपका नंबर है। यह कहते हुए उन्होंने कहा कि हम आपको चंडीगढ़ पुलिस के हवाले नहीं करते हैं। फिर उन्होंने पुरी से कहा कि अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा दो, उसका लाउड स्पीकर ऑन कर दो और हमारा आदमी तुम पर नजर बनाए हुए है, कोई भी हरकत मत करना वरना अंजाम ठीक नहीं होगा। यह कहते हुए आरोपियों ने पुरी से कहा कि जिस अकाउंट नंबर से आपका खाता खोला गया है उसे ओपन कर रहे हैं। ऐसा करते हुए आरोपियों ने कर्नल पुरी से उसकी एफडी मंगवाई और ऐसा करते-करते आरोपियों ने कर्नल से 36 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। मुनाफे के लालच में गवाए 5 लाख मनीमाजरा की रहने वाली सिमरन ने साइबर सेल पुलिस को बताया कि उसके पास एक वॉट्सऐप कॉल आई। उसने कॉल काट दी, उसके बाद फिर कई बार कॉल आई। उसने उठा लिया तो कॉलर ने उससे कहा कि वर्क फ्रॉम होम का काम है, एक बार करके देखो। जिसके बाद सिमरन करने लगी और उसके पहले दिन 150 रुपए मिले। उसके बाद आरोपियों ने सिमरन को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया और कहा कि इसमें उसे मुनाफा ज्यादा मिलेगा। ऐसा करते हुए आरोपियों ने सिमरन से धीरे-धीरे कुल 5 लाख रुपए इन्वेस्ट करवा लिए और बाद में उसे टेलीग्राम ग्रुप से बाहर निकाल दिया। कंपनी प्रोजेक्ट में निवेश कराने के नाम पर 1.30 करोड़ ठगी चंडीगढ़ एसडी कॉलेज सेक्टर-32 के प्रोफेसर दिनेश कश्यप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक अननोन नंबर से मैसेज आया कि मैं तुम्हारा बॉस बोल रहा हूं और एक प्रोजेक्ट मिला है, 1 करोड़ 30 लाख का है, जिसमें काफी मुनाफा होगा। तुम भी इसमें इन्वेस्ट कर दो। जिसके बाद दिनेश ने उसी समय उसके बताए गए अकाउंट नंबर पर 1 करोड़ 30 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। पैसे भेजने के बाद दिनेश ने अपने बॉस को फोन किया और प्रोजेक्ट के बारे में पूछने लगा, तो आगे से बॉस ने कहा – कौन सा प्रोजेक्ट? तो दिनेश ने कहा – अभी आपने 1 करोड़ 30 लाख ट्रांसफर करवाए थे मुझसे। तो बॉस ने कहा कि उसने कोई पैसे के लिए मैसेज नहीं किया और दिनेश से कहा – जो वॉट्सऐप नंबर तुम बता रहे हो वो मेरा नहीं है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com