NEET-UG एडमिट कार्ड जारी:4 मई को देशभर के 552 सेंटर में होगी परीक्षा; ऐसे करें डाउनलोड

May 1, 2025 - 15:00
 0  0
NEET-UG एडमिट कार्ड जारी:4 मई को देशभर के 552 सेंटर में होगी परीक्षा; ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET-UG 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर पोर्टल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड​​​​​​​ ऐसे करें डाउनलोड NEET UG 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन के दौरान जनरेट किए गए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। इस साल, MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BHMS और BSMS जैसे अंडर ग्रेजुएशन मेडिकल और इससे जुड़े सिलेबस में एडमिशन के लिए NEET UG एंट्रेस एग्जाम 4 मई को होगा। ये परीक्षा देश भर के 552 शहरों और विदेशों के 14 शहरों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। अब एग्जाम में कोई सेक्शन 'B' नहीं होगा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2025 एग्जाम पैटर्न के लिए एक नोटिस जारी किया था। नए नोटिस के मुताबिक एग्जाम फॉर्मेट में कोई सेक्शन 'B' नहीं होगा। कैंडिडेट्स को एक्स्ट्रा टाइम नहीं मिलेगा NTA नोटिस के मुताबिक, अब क्वेश्चन पेपर पैटर्न और एग्जाम टाइम कोविड-19 के पहले वाले फॉर्मेट में होगा। बता दें कि कोविड से पहले एग्जाम फॉर्मेट में सेक्शन B नहीं था। साथ ही, परीक्षा का टोटल टाइम 180 मिनट था। अब इसे फिर इसी फॉर्मेट में लिया जाएगा। पुराने पैटर्न के मुताबिक, कुल 180 कंपलसरी क्वेश्चन होंगे, जिनमें से फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 सवाल पूछे जाएंगे। 90 सवाल बायोलॉजी सेक्शन से होंगे। कोविड-19 के बाद दिया जाने वाला समय हटाया जाएगा। पहले 3 घंटे 30 मिनट का समय कैंडिडेट्स को दिया जाता था। क्वेश्चन पेपर पैटर्न 7 फरवरी से शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 के लिए अप्लाई करने की आज आखिरी तारीख है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। APAAR ID का कैंडिडेट्स को मिलेगा फायदा NTA ने APAAR ID को कंपलसरी नहीं रखा है। NTA ने अपने नोटिस में कहा है कि कैंडिडेट्स APAAR ID का फायदा लेने के लिए इस प्रोसेस को जारी भी रख सकते हैं और इसे एड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के लिए NTA ने स्टेप-बाई-स्टेप आधार लिंक के लिए एक वीडियो भी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डाला है। इसकी मदद से कैंडिडेट्स वीडियो ट्यूटोरियल ले सकते सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट apaar.education.gov.in पर भी जा सकते हैं। ये खबरें भी पढ़ें... CLAT का रिवाइज्‍ड रिजल्‍ट जारी करने के फैसले पर रोक:सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली हाईकोर्ट के फैसले पर स्‍टे लगाया; 5 मई को होगी सुनवाई बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने CLAT UG 2025 के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज को CLAT UG-2025 की मार्कशीट्स रिवाइज करने और चार हफ्तों के अंदर फाइनल कैंडिडेट्स की लिस्ट दोबारा पब्लिश करने का आदेश दिया था। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com