हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने पब्लिक परेशान:रायपुर में एक सेंटर में बेसमेंट में चल रहा काम; लोग बोले-सांस लेने में परेशानी, पानी तक नहीं

May 9, 2025 - 23:30
 0  0
हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने पब्लिक परेशान:रायपुर में एक सेंटर में बेसमेंट में चल रहा काम; लोग बोले-सांस लेने में परेशानी, पानी तक नहीं
छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घंटों इंतजार के बाद भी लोगों के काम समय पर नहीं हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग रायपुर जिले में 4 अगल-अलग सेंटर बनाए है। जहां पुराने नंबर प्लेट बदलकर नए नंबर प्लेट लगाने का काम चल रहा है। इनमें से एक सेंटर VIP चौक स्थित निजी कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के लोअर बेसमेंट में बनाया गया है। लोअर बेसमेंट के चलते लोगों को गर्मी के मौसम में सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि वे सुबह से आए हैं, लेकिन दोपहर तक उनका नंबर नहीं आया है। पानी तक की सुविधा नहीं है। कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट में दिया गया है काम प्रदेश में परिवहन विभाग की ओर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम प्राइवेट कंपनियों को सौंपा गया है। लोगों की शिकायत है कि नंबर प्लेट लगाने में कंपनियों की ओर से देरी की जा रही है। 500 से 600 की संख्या में लोग नंबर प्लेट लगाने आ रहे हैं। कंपनी के पास इतने स्टाफ नहीं है, जो जल्दी से काम करे। लोगों ने बताया कि हम कंपनी के लोगों को नंबर प्लेट खुद लगवाने कह रहे हैं तो भी इसे हैंडओवर नहीं किया जा रहा है। कहते हैं कि नंबर प्लेट खुद लगाकर देंगे। कुछ महिलाएं भी नंबर प्लेट लगाने आ रहीं VIP चौक स्थित बेबीलॉन टावर के लोअर ग्राउंड फ्लोर में एक कंपनी HSRP नंबर प्लेट लगा रही है। लोगों ने बताया कि वहां न तो पानी की सुविधा है, न ही वॉशरूम की सुविधा है। बड़ी संख्या में महिलाएं भी नया नंबर प्लेट लगवाने आ रही हैं, लेकिन यहां लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं है। अफसर बोले- कंपनी को निर्देश दिए गए हैं समय को लेकर नई व्यवस्था बनाने के लिए कंपनी को कहा गया है। इसमें एप्लिकेशन के बाद नंबर प्लेट कंपनी के पास आता है। ऐसे में हमने कहा है कि, एक दिन में कितने प्लेट लगाए जा सकते हैं इसे कंपनी सुनिश्चित करे। साथ ही कंट्रोल रूम के जरिए फोन कर लोगों को बुलाए और एक घंटे में प्लेट लगा दे। HSRP लगाने की प्रक्रिया काफी धीमी छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने की प्रक्रिया काफी धीमी है। राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत लगभग 50 लाख पुराने वाहनों में HSRP प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने का निर्णय लिया है। जिले में केवल 20 फीसदी वाहनों में ही नंबर प्लेट लग पाई हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com