जॉब एजुकेशन बुलेटिन:SBI में 2,600 पदों पर भर्ती; वर्धमान मेडिकल कॉलेज में 194 वैकेंसी; UGC NET के आवेदन की लास्‍ट डेट बढ़ी

May 9, 2025 - 21:00
 0  0
जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:SBI में 2,600 पदों पर भर्ती; वर्धमान मेडिकल कॉलेज में 194 वैकेंसी; UGC NET के आवेदन की लास्‍ट डेट बढ़ी
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात SBI में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 2,600 पदों पर भर्ती की और वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में 194 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को नए पोप के रूप में चुने जाने की और टॉप स्टोरी में जानकारी UGC NET के आवेदन की लास्‍ट डेट में बदलाव की। करेंट अफेयर्स 1. रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट नए पोप बने 8 मई को 69 साल के रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को नया पोप चुना गया। वो अमेरिका से पोप बनने वाले पहले कार्डिनल हैं। 2. भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण IPL को 1 सप्ताह के लिए टाला गया 9 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। 3. OTT प्लेटफॉर्म्स से पाकिस्तानी कंटेंट हटाने का आदेश 8 मई को केंद्र सरकार ने सभी OTT (ओवर-द-टॉप) और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तान से जुड़ा कंटेंट तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें... टॉप जॉब्स 1. SBI में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 2,600 पदों पर भर्ती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 2,600 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : सैलरी : 2. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट के 194 पदों पर भर्ती वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट के 194 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट vmmc-sjh.mohfw.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : जारी नहीं फीस : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. UGC NET के आवेदन की लास्‍ट डेट बढ़ी 8 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET जून 2025 एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट आगे बढ़ा दी। कैंडिडेट्स अब 12 मई तक एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। पहले अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 7 मई थी। अप्‍लाई करने का डायरेक्‍ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर लाइव है। रिवाइज्‍ड शेड्यूल के अनुसार, एग्‍जाम फीस जमा करने की लास्‍ट डेट अब 13 मई है। कैंडिडेट्स 14 और 15 मई को अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्‍शन कर सकेंगे। NTA ने एग्‍जाम की डेट में कोई बदलाव नहीं किया है। परीक्षा टेंटेटिवली 21 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएगी। 2. ICAI ने CA की तीन परीक्षाएं स्थगित की 8 मई को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स यानी PQC एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया। इसके साथ ही इंटरनेशनल टैक्सेशन- असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) के जो पेपर्स अभी होने थे, उनकी डेट को भी बदल दिया गया है। 7 मई को हुए सिंदूर ऑपरेशन के बाद देश में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ICAI ने ये फैसला लिया। ये परीक्षाएं आज यानी 9 मई से होने वाली थी। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com