यूपी की बड़ी खबरें:फिरोजाबाद में बीएससी स्टूडेंट की मौत, अपने बर्थडे का केक लेकर घर लौट रहा था, ट्रक ने मारी टक्कर
फिरोजाबाद में एक युवक की उसके बर्थडे के दिन ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक की पहचान नागऊ गांव के आशीष ओझा (19) के रूप में हुई है। आशीष बीएससी सेकेंड ईयर का छात्र था। आशीष के पिता संजू ओझा सुनार का काम करते हैं। आशीष का शुक्रवार को बर्थडे था। परिवार में जन्मदिन की तैयारियां चल रही थीं। दोपहर करीब ढाई बजे वह फिरोजाबाद से केक और सजावट का सामान लेने निकला था। शाम 5 बजे जब वह खरीदारी करके घर वापस लौट रहा था, तभी नगला गोला के पास एक बेकाबू ट्रक ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर... जालौन में HUL इंजीनियर के घर 50 लाख की चोरी, मकान का ताला तोड़कर जेवर-नगदी ले गए चोर, CCTV कैमरे भी तोड़े जालौन में चोरों ने हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL) के इंजीनियर पंकज पाल के घर 50 लाख की चोरी कर ली। बंद मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे गहने-नगद चुरा लिए। जाते-जाते घर में लगे सीसीटीवी भी तोड़ दिए, ताकि उनकी पहचान न हो सके। घटना उरई थाना अंतर्गत कालपी रोड में गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। पर घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह तब हुई, जब पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे हुए देखे। मकान मालिक पंकज पाल की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर जब्त कर लिया है। मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं। पढ़ें पूरी खबर... कानपुर में मिली विवाहिता की लाश, बहन बोली-सौतेली मां ने मारकर फंदे पर लटकाया कानपुर में शुक्रवार को विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। मृतका आयुषी की बहन आशी ने आरोप लगाया कि सौतेली मां ने और ससुराल वालों ने प्लानिंग करके पहले मर्डर किया। फिर उसे सुसाइड का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया। क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। इतना नहीं शादी के नाम पर उसे बेच दिया। जहां उससे नौकरानी की तरह काम करवाते थे। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। ये मामला चकेरी के कोयला नगर इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर झांसी में लापता युवक की कुएं में मिली लाश, परिजन बोले- हत्या करके ठिकाने लगाया गया झांसी में 8 दिन से लापता युवक की लाश कुएं में मिली है। उसे घर से ले जाने वाला पड़ोसी अभी भी गायब है। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी और ढाबा मालिक ने मिलकर युवक की हत्या की और फिर लाश को कुएं में फेंककर भाग गए। युवक सूरत में जॉब करता था। भतीजी की शादी में घर आया तो आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। ओरछा पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। भतीजी की शादी के 3 दिन बाद शव मिलने से घर में मातम छाया है। पूरा मामला बबीना थाना क्षेत्र के आरा मशीन क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर वर्ल्ड बैंक चीफ अजय बंगा ने CM योगी से की मुलाकात, बोले-ऐसा लग रहा, जैसे घर लौट आया हूं यूपी दौरे पर आए वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने शुक्रवार को CM योगी से मुलाकात की। उन्होंने कहा- योगी आदित्यनाथ में विजन, ऊर्जा और नेतृत्व की मजबूत क्षमता है। जो विकास मैं 12 साल पहले की तुलना में आज देख रहा हूं, वह अद्भुत है। यूपी मेरा ससुराल है, यहां आकर ऐसा लग रहा जैसे घर लौट आया हूं। अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनना है, तो यूपी को विकसित करना जरूरी है। राम मंदिर दर्शन मार्ग पर 2 एयरगन के साथ युवक पकड़ा गया, बरेली से आया था अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन पथ पर पुलिस ने युवक को एयरगन के साथ पकड़ा। गुरुवार शाम युवक रामलला के दर्शन के लिए जा रहा था। बैगेज स्कैनर के पास चेकिंग में उससे दो छोटी एयरगन बरामद की गई। सुरक्षा कर्मियों ने उसे थाना राम जन्मभूमि पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान बरेली निवासी हिमांशु भास्कर के रूप में हुई है। राम जन्मभूमि थाना प्रभारी अभिमन्यु ने बताया- युवक एयरगन की मार्केटिंग करता है। इसी सिलसिले में वह अंबेडकरनगर गया था। वहां से गोंडा जाते समय अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचा था। यह एयरगन ओरिजिनल नहीं, डमी है। इसे दिखाकर यह एजेंट कानपुर की कंपनी के लिए ऑर्डर लेता था। पढ़ें पूरी खबर... इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- नाबालिगों के बीच सहमति से बना रिलेशन अपराध नहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि पॉक्सो एक्ट का उद्देश्य बच्चों को यौन उत्पीड़न से सुरक्षा देना है, न कि नाबालिगों के बीच आपसी सहमति प्रेम संबंधों के बाद बने रिलेशन को अपराध की श्रेणी में डालना। न्यायमूर्ति कृष्ण पहल ने यह टिप्पणी राज सोनकर की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कही। जिसे एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध के मामले में गिरफ्तार किया गया था। चंदौली निवासी 18 साल के राज सोनकर पर थाना चकिया, चंदौली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 87, 65(1) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। राज सोनकर की ओर से एडवोकेट ने दलील दी कि आरोपी पूर्णतः निर्दोष है और उसे झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। पूरी खबर पढ़िए बरेली में युवक की पीट-पीट कर हत्या, तलवे चटवाए, लाठी-डंडों और बंदूक की बटों से पीटा यूपी के बरेली में दबंगों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। मामला बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव का है। आरोप है कि सोमवार को दबंग दो सगे भाइयों गौरव और सौरभ को घर से किडनैप कर ले गए। सुनसान जगह पर ले जाकर दोनों को बुरी तरह से पीटा। इसके बाद कार की डिग्गी में डालकर सिरौली थाने ले गए। थाने में दोनों को फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सौरभ की मौत हो गई। पुलिस ने गौरव की तहरीर पर गांव के प्रकाश शर्मा, नीरज शर्मा, नंदकिशोर, लखन और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरी खबर पढ़िए हाईकोर्ट बोला- SP बलिया भाषा में सुधार करें, सावधान रहने की नसीहत दी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने SP बलिया ओमवीर सिंह की ओर से पेश किए गए शपथपत्र में प्रयुक्त भाषा पर नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट ने भविष्य में भाषा में सुधार लाने की नसीहत भी दी है। बलिया के SP ओमवीर सिंह ने हलफनामे में लिखा- 'किसी अदालत के किसी आदेश' के पालन में पुलिस बल उपलब्ध कराएंगे। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि न्यायालय एक पवित्र संस्था है। उसे किसी अदालत के रूप में नहीं, जिला जज बलिया या सिविल जज सीनियर डिवीजन बलिया कहकर संबोधित किया जाना चाहिए। पूरी खबर पढ़िए सीतापुर के महोली में 12 घंटे में तीन आत्महत्याएं सीतापुर जिले के महोली क्षेत्र में 12 घंटों के भीतर तीन अलग-अलग गांवों में आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में घरेलू कलह, मानसिक अवसाद और प्रेम में असफल होना आत्महत्या का कारण बताया गया है। पूरी खबर पढ़िए लखीमपुर में सड़क हादसे में तीन की मौत उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के पकरिया मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन की मौत हो गई। हादसे में मृत एक युवक की छह माह पहले ही शादी हुई थी। मरने वालों में दूसरा हाईस्कूल की परीक्षा में स्कूल का टॉपर था जबकि तीसरा कक्षा 11वीं का छात्र था। हादसा गुरुवार की शाम को हुआ था। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़िए
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com