मार्क बाउचर बोले- राहुल इंडिया के बेस्ट विकेटकीपर:IPL में प्रियांश आर्या की बैटिंग बेहतरीन; RCB को होमग्राउंड पर ज्यादा जीतना होगा

Apr 20, 2025 - 17:53
 0  0
मार्क बाउचर बोले- राहुल इंडिया के बेस्ट विकेटकीपर:IPL में प्रियांश आर्या की बैटिंग बेहतरीन; RCB को होमग्राउंड पर ज्यादा जीतना होगा
साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने कहा कि केएल राहुल इंडिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं। वे ही भविष्य में भारत के लिए ज्यादातर मैच खेलते नजर आएंगे। IPL में युवा प्लेयर्स पर बाउचर बोले- प्रियांश आर्या और दिग्वेश राठी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। जियोस्टार एक्सपर्ट बाउचर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि RCB को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए होमग्राउंड पर भी जीतना होगा। टीम बाहर जाकर अच्छा कर रही है, उन्हें घर में भी विनिंग फॉर्म लाना होगा। प्रियांश आर्या ने बहुत प्रभावित किया बाउचर बोले, हर IPL सीजन में कुछ यंगस्टर्स परफॉर्म करते हैं। पंजाब किंग्स के प्रियांश ने बेहतरीन शतक लगाया, उनके सामने विकेट गिरते रहे, लेकिन उन्होंने बेहतरीन बैटिंग की और सेंचुरी लगाई। लखनऊ के दिग्वेश राठी ने भी बहुत इम्प्रेस किया है, उन्होंने रवि बिश्नोई को भी पीछे कर दिया है। प्रियांश की टेक्निक बहुत अच्छी है, वे फ्रंट फुट पर बहुत खेलते हैं। मुझे लगता है कि अगर उन्हें शॉर्ट बॉल पर थोड़ा टेस्ट किया जाए तो उन्हें परेशानी हो सकती है। RCB घर में क्यों नहीं जीत पा रही? बाउचर बोले, उनकी टीम स्पिरिट बहुत अच्छी है। जब आप बाहर जाते हैं तो आप बहुत सारी टीम एक्टिविटी करते हैं। RCB को इसी का फायदा मिल रहा है। इस सीजन होम टीमों के लिए पिचों ने बहुत बड़ा रोल प्ले किया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच इस सीजन बैटिंग फ्रेंडली नहीं मिली है, मुझे लगता है कि घर में उनकी हार की बड़ी वजह यही है। अगर बेंगलुरु को टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है तो अपने होमग्राउंड पर भी जीतने की आदत डालनी होगी। विकेटकीपर बैटर्स में राहुल बेस्ट बाउचर ने आगे कहा, केएल राहुल इस सीजन बेहतरीन परफॉर्म कर रहे हैं। भारत के लिए फ्यूचर विकेटकीपर्स में राहुल इस वक्त मुझे बेस्ट लग रहे हैं। मैच के दौरान विकेटकीपर के पास मैच का बेस्ट व्यू होता है। राहुल सभी विकेटकीपर में अच्छा कर रहे हैं। उनके अलावा जुरेल और पंत ने भी अच्छी परफॉर्म किया है। फिर भी मैं केएल को बेस्ट मानूंगा। विकेटकीपर अब एक ऑलराउंड पोजिशन हो चुकी है। टीमों को चाहिए कि प्लेइंग-11 का बेस्ट विकेटकीपर बैटिंग भी अच्छी करता हो। जब आप अच्छी बैटिंग करते हो तो वही कॉन्फिडेंस आपकी विकेटकीपिंग में भी रहता है। टैलेंट स्काउट में बेस्ट टीम है मुंबई इंडियंस बाउचर ने आगे कहा, मुंबई इंडियंस का स्काउटिंग बिजनेस बेहतरीन है। मैनेजमेंट बहुत सारे एक्स प्लेयर्स को देशभर में भेजकर खिलाड़ी तराशती है। उन्हें प्रैक्टिस के लिए बुलाया जाता है, उनसे सवाल पूछे जाते हैं। इनमें से 40-50 प्लेयर्स को सिलेक्ट कर इंग्लैंड ले जाया जाता है, उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है, उन्हें मुंबई इंडियंस की फिलोसॉफी के बारे में बताया जाता है, फिर देखा जाता है कि वे कैसा रिएक्ट करते हैं। बाउचर ने आगे कहा, 40 में से 5-10 प्लेयर्स ऑक्शन में आते हैं, मैनेजमेंट देखता है कि उनमें से कितने सक्सेसफुल हो सकते हैं। कुछ प्लेयर्स शुरुआती सालों में अच्छा नहीं कर पाते, लेकिन बाद के सालों में दूसरी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। सभी टीमें स्काउटिंग करती हैं, लेकिन मुंबई ने इन सब में खुद को बहुत आगे कर लिया है। -------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए:दूसरी बार अवॉर्ड हासिल किया भारतीय बैटर श्रेयस अय्यर को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड हासिल किया। वहीं, श्रेयस ने दूसरी बार यह अवॉर्ड जीता है। इससे पहले 2022 में उन्होंने फरवरी में इसे जीता था। भारत ने लगातार दूसरी बार ये अवॉर्ड जीता है। इससे पहले फरवरी में शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए थे। श्रेयस ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com