20 दिन पहले काम पर रखे वर्कर ने होजरी से 2 लैपटॉप चोरी किए, आरोपी फरार
लुधियाना| 20 दिन पहले रखे वर्कर ने होजरी में से 2 लैपटॉप चोरी कर लिए और फरार हो गया। थाना शिमलापुरी की पुलिस ने इस मामले में आरोपी को नामजद किया है। आरोपी का नाम फरदीन खान उर्फ दीनू है, वह केशव नगर, अलीपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने यह मामला प्रीत नगर, शिमलापुरी के रहने वाले प्रदीप कुमार उर्फ बावा की शिकायत पर दर्ज किया है। बावा का कहना है कि उसकी शिमलापुरी के प्रीत नगर में लाल जी निटवियर के नाम से होजरी है। उसका कहना है कि 20 दिन पहले उसने आरोपी को काम पर रखा था। 6 मई को आरोपी उसके ऑफिस से एक लिनोवा कंपनी और दूसरा एचपी कंपनी का लैपटॉप लेकर फरार हो गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com