अलीगढ़ में छात्र ने पाकिस्तानी झंडे को बताया राष्ट्रीय ध्वज:व्यापारियों ने सड़क पर झंडा लगवाया, यूरिन करवाई; भारत माता की जय बुलवाया
अलीगढ़ में छात्र ने पाकिस्तान के झंडे को राष्ट्रीय ध्वज बताया तो व्यापारियों ने उसे जमकर पीटा। उससे भारत माता की जय के नारे लगवाए। सड़क पर झंडा लगवाया। फिर झंडे पर उससे यूरिन करवाई। व्यापारियों ने छात्र से हाथ जोड़कर माफी मंगवाई। जब वह गिड़गिड़ाने लगा तब उसे वापस घर भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। मामला बन्नादेवी थाना क्षेत्र के रसलगंज इलाके का है। पहले देखिए 3 तस्वीरें... अब पढ़िए पूरा मामला... रसलगंज इलाके के व्यापारी सोमवार को पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। व्यापारियों ने इलाके की सड़क पर 12 पाकिस्तानी झंडे चिपकाए। लोग इन झंडों के ऊपर से गुजर रहे थे। दोपहर करीब 2.15 बजे वहां से गुजर रहे एक छात्र ने सड़क से एक झंडा हटा दिया और उसे ले जाने लगा। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने छात्र को पकड़ लिया। उससे पूछा कि यह झंडा क्यों हटाया। छात्र ने जवाब दिया- यह हमारा राष्ट्रीय ध्वज है। छात्र ने बताया कि वह नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज में 9वीं का छात्र है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। नाम पूछने पर पता चला कि युवक दूसरे समुदाय से है। छात्र ने बताया कि पाकिस्तानी झंडा निकालने में स्कूल के 4-5 छात्रों ने भी उसकी मदद की। व्यापारियों ने छात्र को पीटा। उससे हाथ जोड़कर माफी मंगवाई। उससे सड़क पर पाकिस्तान का झंडा लगवाया। फिर पाकिस्तानी झंडे पर छात्र से यूरिन करवाई। व्यापारियों ने छात्र को बताया कि हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है और इसी को हम राष्ट्रीय ध्वज कहते हैं। हमें अन्य किसी देश के झंडे से कोई लेना देना नहीं है। दोबारा अगर ऐसा किया तो छोड़ा नहीं जाएगा। छात्र से भारत माता की जय के नारे लगवाए। एसपी कार्यालय से 400 मीटर दूर का मामला
रसलगंज बाजार में जहां पर यह सारा घटनाक्रम हुआ, वह जगह एसपी सिटी कार्यालय से महज 400 मीटर दूर है। घटना के समय चौराहे पर पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। काफी देर तक वह दूर खड़े होकर ही नजारा देखते रहे। जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। सूत्रों के मुताबिक, छात्र द्वारा पाकिस्तान के झंडे को राष्ट्रीय ध्वज कहने के बाद से सुरक्षा एजेंसी सक्रिय हो गई हैं। छात्र और उसके साथियों को पूछताछ के लिए लेकर गई हैं। ---------------------------- ये खबर भी पढ़िए- सीमा हैदर बोलीं- गाड़ी से कूद जाऊंगी, पाकिस्तान नहीं जाना:यूपी से सारे पाकिस्तानी भेजे गए; अलीगढ़ में लगे पोस्टर-खून का बदला खून पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पूरे यूपी में लोगों में गुस्सा है। जगह-जगह लोग पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अलीगढ़ में बाजार बंद कर लोगों ने प्रदर्शन किया। वाराणसी में आज रात में 15 मिनट के लिए पूरे शहर में लाइट बंद कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं, यूपी देश का पहला राज्य बन गया है, जहां से सभी पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया गया है। CM योगी ने इसके लिए हाई लेवल मीटिंग कर अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों में खुफिया एजेंसी ने लगातार नजर रखी। पढ़ें पूरी खबर
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com