गुजरात में 1 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में:सीक्रेट मीटिंग के बाद शुरू हुआ 'ऑपरेशन क्लीन सिटी', पुलिस ने आधी रात घेरे 5 इलाके

Apr 27, 2025 - 18:30
 0  0
गुजरात में 1 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में:सीक्रेट मीटिंग के बाद शुरू हुआ 'ऑपरेशन क्लीन सिटी', पुलिस ने आधी रात घेरे 5 इलाके
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्य सरकारों को विदेशी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें वापस भेजने का निर्देश दिया था। इसके बाद गुजरात सरकार ने पुलिस और क्राइम ब्रांच को राज्य के बड़े शहरों और गांवों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को तुरंत हिरासत में लेने का आदेश दिया। गुजरात पुलिस का ऑपरेशन शनिवार रात 12 बजे शुरू हुआ, जो अब तक जारी है। शनिवार रात 12 से सुबह 6 बजे तक अहमदाबाद में 890 और सूरत से 134 लोगों को हिरासत में लिया गया था। सभी के दस्तावेजों की जांच चल रही है। कुछ के पास से नकली आधार कार्ड भी मिले हैं। पुलिस ने सभी के फोन भी जब्त कर लिए हैं। शनिवार को हुई थी सीक्रेट मीटिंग गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद गुजरात पुलिस प्रमुख विकास सहाय के साथ गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के घर पर शनिवार दोपहर को एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी। इस बैठक में अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल और सूरत पुलिस कमिश्नर समेत बड़े अधिकारी मौजूद थे। मीटिंग में अहमदाबाद और सूरत में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाकर विदेशी नागरिकों को पकड़ने से लेकर उन्हें वापस भेजने तक के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। इस पूरे ऑपरेशन को केवल सीनियर अफसरों तक ही सीमित रखा गया। इसके बाद 26 अप्रैल को आधाी रात के बाद दोनों शहरों में एक साथ ऑपरेशन क्लीन सिटी शुरू किया गया। दोनों शहरों में एक जगह इकट्ठी हुईं टीमें इस पूरे मिशन को इनकम टैक्स की छापेमारी के अंदाज में ही अंजाम दिया गया। अहमदाबाद और सूरत में एक ही जगह पुलिस की टीमें बुलवाई गईं। रात के सन्नाटे में ही दोनों शहरों के संवेदनशील इलाकों में छापेमारी कर बांग्लादेशियों को हिरासत में लेने का सिलसिला शुरू किया। 3 डीसीपी, 10 एसीपी, 45 पीआई और 800 पुलिसकर्मियों की 16 टीमें ऑपरेशन क्लीन सिटी में 3 डीसीपी, 10 एसीपी और 45 से अधिक पीआई मिलाकर कुल 16 टीमें गठित की गईं। पूरी टीम का नेतृत्व और निगरानी संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने की। इस टीम में 70 पीएसआई और 800 पुलिसकर्मी शामिल थे। ऑपरेशन में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच, एसओजी और जोन-6 के डीसीपी की बड़ी भूमिका रही। अब पढ़िए, दोनों शहरों में किस तरह 'ऑपरेशन क्लीन सिटी' को अंजाम दिया गया... रात 2 बजे अहमदाबाद में दो बड़े इलाके घेरे अहमदाबाद में एसपी, डीएसपी और 400 पुलिसकर्मी की टीमें रात के करीब 2 बजे सहायनगर और चंदोला झील इलाके में पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद पहले खुले में सो रहे लोगों को हिरासत में लिया गया और फिर घरों में छापेमारी कर अन्य लोगों को बाहर निकाला। इस तरह सुबह 6 बजे तक चंदोला झील के आसपास के क्षेत्र से से करीब 600 लोगों को और बाकियों को सहायनगर से हिरासत में लिया गया। इनमें से 470 पुरुष और महिलाएं-बच्चे शामिल हैं। हिरासत में लिए गए लोगों को क्राइम ब्रांच के ऑफिस लाया गया। जांच में कईयों के पास से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड जब्त किए गए हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इनमें से कई बिना अटके गुजराती भी बोलते हैं। अहमदाबाद पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ अब सेंट्रल एजेंसियां भी इस पूरे मामले को देख रही हैं। डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन करने के बाद निर्वासित करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। सूरत के तीन इलाकों से पकड़े 134 लोग अहमदाबाद की तरह सूरत में भी इसी तरह 'ऑपरेशन क्लीन सिटी' को अंजाम दिया गया। रात करीब 12 बजे पुलिस की टीमें एक जगह जमा हुईं और इसके बाद ऊन, फुलवाड़ी और कडोदरा इलाके के लिए रवाना हुईं। तीनों इलाकों को चारों तरफ से घेरने के बाद लोगों को हिरासत में लेने का सिलसिला शुरू हुआ। छापेमारी के दौरान करीब 250 लोगों को हिरासत में लिया गया था। जांच के बाद 134 लोग संदिग्ध पाए गए। सभी के डॉक्यूमेंट्स जब्त कर उनकी जांच की जा रही है। सूरत पुलिस ने दस्तावेज सत्यापन के लिए 10 टीमें गठित की हैं। आज सुबह रांदेर इलाके से एक भिखारी को हिरासत में लिया गया है। इसके बांग्लादेशी होने की शिनाख्त हो गई है। आज भी 150 बांग्लादेशियों की पहचान हुई आज भी पुलिस जांच के दौरान अहमदाबाद के चंदोला इलाके की एक बस्ती में रह रहे 150 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों की पहचान की गई है। सभी को हिरासत में ले लिया गया है। जांच में पता चला है कि अहमदाबाद से ही दो-तीन स्थानों से निर्वासित होने के बाद ये लोग चंदोला झील के आसपास की बस्तियों में बस गए थे। जांच में यह भी पता चला है कि इनमें से ज्यादातर लोगों ने फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनवा लिए हैं। इसके साथ ही फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है। इस बात की जांच की जा रही है कि अवैध निवासी यहां किन-किन लोगों की मदद से आए थे। ट्रेन से भी पकड़े गए 5 बांग्लादेशी रविवार सुबह करीब 4.15 बजे जब अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन वडोदरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची तो उसकी जांच की गई। ट्रेन में पांच बांग्लादेशियों कि पहचान हुई। जिसमें पति-पत्नी, उनके दो बच्चे और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। रेलवे पुलिस ने उनके पहचान दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि ये बांग्लादेशी हैं और गैरकानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुए थे। इन्हें हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पहलगाम हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... कश्मीर के किश्तवाड़ में आर्मी यूनिफॉर्म रखने, सिलने-बेचने पर रोक जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से घाटी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। किश्तवाड़ में जिला प्रशासन ने सेना की वर्दी की बिक्री, सिलाई और स्टॉक करने पर रोक लगा दी है। पूरी खबर पढें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com