पुलिस के सामने बाप-बेटी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा:जमीन की पैमाइश करने गई थी राजस्व-पुलिस टीम; आरोपियों ने फेंके पत्थर

Apr 29, 2025 - 11:00
 0  0
पुलिस के सामने बाप-बेटी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा:जमीन की पैमाइश करने गई थी राजस्व-पुलिस टीम; आरोपियों ने फेंके पत्थर
वाराणसी में सोमवार शाम जमीन की पैमाइश के वक्त बवाल हो गया। राजस्व और पुलिस टीम के सामने युवकों ने एक परिवार को जमकर पीटा। इतना नहीं, फावड़े, कुदाल और लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद पथराव करने लगे। इस दौरान पुलिस सिर्फ बचाव करती नजर आई। हमले में बाप-बेटी और दादा घायल हो गए। मामला बिगड़ता देख राजस्व आर पुलिस टीम भाग गई। थोड़ी देर बाद पुलिस फोर्स पहुंची। पीड़ित ने चांदपुर पुलिस चौकी में शिकायत की। जहां से नरपतपुर CHC ले जाया गया। बाद में उन्हें वाराणसी के दीनदयाल जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। तीनों का हालत नाजुक है। ये मामला चौबेपुर के चांदपुर का है। अब विस्तार से पढ़िए पीड़िता बोला-बिना नोटिस के आए टीम वाले लक्ष्मण यादव (45) खेती करते हैं। सोमवार को अपने पिता मिठ्‌ठू यादव और बेटी कविता यादव के साथ खेत पर थे। चांदपुर चौकी इंचार्ज के साथ क्षेत्रीय लेखपाल-कानूनगो समेत राजस्वकर्मी खेत पर पहुंच गए। राजस्व कर्मियों ने जरीब-फीता लेकर खेतों की पैमाइश शुरू कर दी, तो लक्ष्मण यादव ने इसका विरोध किया। टीम से पैमाइश के लिए कोर्ट का आदेश और खुद को कोई नोटिस मिलने से इनकार किया। आरोप लगाया कि पैमाइश उसके खेत को कब्जा करने की नीयत से हो रही है। आरोपियों ने किया पथराव इसके बाद पट्टीदार रमेश यादव उर्फ खंजाटी ने बेटों और परिजनों के साथ लक्ष्मण यादव पर हमला कर दिया। उसे बचाने पहुंची बेटी कविता यादव और मिठ्‌ठू यादव को भी पीटा। उन पर फावड़े से हमला बोल दिया। समर्थन में आए लोगों ने लाठी, डंडे, पथराव शुरू कर दिया। पथराव के दौरान मिठ्‌ठू यादव और कविता का सिर फट गया। दोनों को सिर पर गहरी चोटें आई। लक्ष्मण यादव के चेहरे और नाक पर चोट आई। वहीं, शरीर पर कई चोटें लगी। तीनों को लहूलुहान छोड़कर हमलावर भाग निकले, इसके बाद राजस्व टीम भी मौका पाकर निकल गई। गांव में पुलिस फोर्स पहुंची सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा फोर्स के साथ पहुंचे। सभी को दीनदयाल अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन, परिजनों ने निजी अस्पताल में तीनों घायलों को भर्ती कराया। लक्ष्मण यादव को फावड़े से मुंह पर प्रहार करने से उनकी नाक कट गई। जिसमें टांके लगाए गए हैं। हालांकि अभी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है, जिसके बाद केस दर्ज किया जाएगा। -------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- FCI अफसर, पत्नी का कातिल CCTV में दिखा, प्रयागराज में लंगड़ाते हुए घर में घुसा प्रयागराज में रिटायर्ड अफसर अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना की हत्या कर दी गई। उनके शरीर पर 12 से ज्यादा घाव मिले हैं। दोनों ने आखिरी सांस तक कातिल का सामना किया। पुलिस को घर के सामने लगे CCTV में एक युवक झोला लेकर घर के अंदर जाते दिखा है। 2.30 घंटे बाद युवक घर से बाहर निकला। फोरेंसिक टीम को उसके अलावा किसी और की मौजूदगी के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने मिलते–जुलते हुलिया के 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com