बरवाला में प्ले स्कूल में चोरी:मिड-डे मील के लिए रखा राशन चुराया, चौकीदार के पहुंचने पर पता चला
बरवाला में सरकारी स्कूल में चोरी हो गई। घटना बरवाला उपमंडल के गांव खरक पुनिया स्थित सरकारी स्कूल में बने प्ले स्कूल की है, जहां से चोर खाद्य सामग्री उठा ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुड्डी देवी निवासी खरक पुनिया ने थाना बरवाला में दी शिकायत में बताया कि वह गांव के सरकारी प्ले स्कूल में बतौर वर्कर कार्यरत हैं। स्कूल का कोड 6080030421 है। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल की दोपहर किसी व्यक्ति ने स्कूल से करीब 40 किलो गेहूं और 40 किलो चावल चोरी कर लिए। गुड्डी देवी की शिकायत पर FIR
चोरी की जानकारी सबसे पहले स्कूल के चौकीदार को हुई, जिसने तुरंत स्कूल के हेड मास्टर को सूचना दी। बाद में हेड मास्टर द्वारा गुड्डी देवी को मामले की जानकारी दी गई। गुड्डी देवी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आस-पास पूछताछ भी की, लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं लगा। गुड्डी देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(3) व 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने और चोरीशुदा सामान बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com