कैथल में सैलून मालिक-नौकर पर गंडासी से हमला:दुकान छोड़कर भागे, बाल कटवाने आए युवक से मारपीट की, 7 पर FIR

Apr 29, 2025 - 11:30
 0  0
कैथल में सैलून मालिक-नौकर पर गंडासी से हमला:दुकान छोड़कर भागे, बाल कटवाने आए युवक से मारपीट की, 7 पर FIR
कैथल के गांव क्योड़क में 7 आरोपियों ने एक सैलून में घुसकर सैलून के मालिक और उसके नौकर पर लाठी-डंडे और गंडासी से हमला कर दिया। जब वे दोनों दुकान छोड़कर भाग गए तो आरोपियों ने दुकान में बाल कटवाने के लिए कुर्सी पर बैठे एक ग्राहक के पर ही हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस संबंध में घायल युवक ने सदर थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बाल कटवाने गया था युवक गांव क्योड़क निवासी राहुल ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि वह RKSD कालेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ता है। 25 अप्रैल की शाम रीब साढ़े 5 बजे बाल कटवाने के लिए पड़ोसी गुरमीत के सैलून पर चला गया। उस समय दुकान पर गुरमीत व व उसका नौकर रोहित बैठे हुए थे। जैसे ही वह बाल कटवाने के लिए कुर्सी पर बैठा और गुरमीत ने बाल काटने शुरू किए तो उसी समय 6-7 लड़के दुकान में घुस आए। उन सभी ने अपने मुंह पर कपड़े ढक रखे थे। आरोपियों ने दुकान के अंदर आकर लाठी, डंडे व गंडासी से तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी। गुरमीत और दुकान में मौजूद लड़के रोहित के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। दुकान छोड़कर भागा दुकानदार रोहित व गुरमीत डर के मारे दुकान छोड़कर भाग गए। वह अकेला दुकान के अंदर सीट पर बैठा रहा। तभी उन सभी लड़कों ने डंडे, लाठी व गंडासियों से उस पर भी हमला कर दिया। इससे उसको काफी चोटें लगी। इस दौरान एक लड़के के मुंह पर से कपड़ा उतर गया, जो गांव का मोंटी नाम का लड़का है। बाद में सभी आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। सदर थाना के जांच अधिकारी सलिंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com