सूरत रेलवे स्टेशन पर टिकट की डेढ़ किमी लंबी लाइन:यूपी-बिहार के पैसेंजर्स की भीड़, यात्री बोले- कोई इंतजाम नहीं, पुलिस डंडे बरसा रही

Apr 27, 2025 - 18:30
 0  0
सूरत रेलवे स्टेशन पर टिकट की डेढ़ किमी लंबी लाइन:यूपी-बिहार के पैसेंजर्स की भीड़, यात्री बोले- कोई इंतजाम नहीं, पुलिस डंडे बरसा रही
गर्मी की छुट्टियों में यूपी-बिहार जाने वाले हजारों यात्रियों को सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि करीब डेढ़ किमी लंबी लाइन सिर्फ टिकट खरीदने वालों की ही लगी है। इसके अलावा चलते रेलवे स्टेशन के बाहर करीब डेढ़ किमी लंबी लाइनें देखी जा सकती है। स्कूलों की छुट्टियां होने के बाद अचानक बढ़ी भीड़ अब स्कूलों की भी छु्ट्टियां स्टार्ट हो गई हैं, जिससे रेलवे यात्रियों की भारी भीड़ बढ़ गई है। पश्चिम रेलवे आरक्षित के अलावा कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है। इसके चलते एक-एक ट्रेन पकड़ने के लिए एक बार में 5 से 10 हजार यात्री स्टेशन पहुंच रहे हैं। रविवार सुबह प्लेटफॉर्म से टिकट लेने वालों की लाइन डेढ़ किमी तक लंबी हो गई। दिव्य भास्कर से हुई बातचीत में एक यात्री ने रेलवे स्टेशन पर कोई इंतजाम न होने के चलते अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि यहां कोई प्रबंध नहीं है। पुलिस भीड़ पर लाठियां भांज रही है। टिकट के लिए इतनी लंबी लाइनें लग रही हैं कि घंटों तक खड़ा रहना पड़ रहा है। बच्चे और बुजुर्गों का गर्मी के चलते हाल बेहाल है। एक अन्य पैसेंजर राधिकाबेन ने कहा- मेरी मां की तबियत ठीक नहीं है। मेरा गांव जाना जरूरी है, लेकिन मुझे टिकट नहीं मिल पा रहा। मैं सुबह 6 बजे से ही स्टेशन पहुंच गई थी, लेकिन टिकट के लिए वहां लंबी लाइन थी। घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद जब मैं टिकट काउंटर पर पहुंची, तो मुझे बताया गया कि अब टिकट उपलब्ध नहीं है। मैंने कहा- मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं है। मुझे टिकट दे दीजिए, लेकिन फिर भी उन लोगों ने मुझे टिकट नहीं दिया। तीन घंटे से टिकट की लाइन में खड़ा हूं एक अन्य यात्री श्यामभाई ने कहा- मुझे यूपी के इलाहाबाद जाना है, क्योंकि, घर में शादी है। मैं पिछले तीन घंटों से टिकट की लाइन में खड़ा हूं, लेकिन अब भी साफ नहीं कि टिकट मिलेगा भी या नहीं। इसके बाद आपको प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए लगी लाइन में भी खड़ा होना पड़ेगा। दो दिन पहले भी नहीं मिला था टिकट : महेंद्र सिंह एक अन्य यात्री महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें टिकट नहीं मिल पाया। मैं सुबह तीन बजे से टिकट लाइन में खड़ा हूं। अभी वे कह रहे हैं कि ट्रेन पूरी भरी हुई है। मैं अपने परिवार के साथ टिकट खरीदने आया था। यही समस्या हर साल होती है। दो दिन पहले मैं भी इसी तरह टिकट के लिए खड़ा था, लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला। आज भी टिकट नहीं मिला। कोई प्रबंधन नहीं, पुलिस लोगों को पीट रही है: सुधीरभाई वहीं, सुधीरभाई नाम के एक पैंसेजर ने कहा कि यह लाइन पिछले चार घंटों से टिकट के लिए लगी है। न कोई प्रबंधन, न कोई सुविधा। अभी तो सिर्फ टिकट लाइन है, ट्रेन के लिए कितनी लाइनें होंगी, यह नहीं कहा जा सकता। भीड़ है तो पुलिस भी लाठियां भांज रही है। टिकट की यह यह लाइन डेढ़ किलोमीटर लंबी है। मैं खुद दो घंटे से खड़ा हूं। भीड़ प्रबंधन के कारण लंबी लाइन लगी: अधिकारी इस बारे में, पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में वहां भीड़ प्रबंधन किया जा रहा है, जिसके कारण लोगों को प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ के कारण कोई परेशानी नहीं होती है। लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए अतिरिक्त रेलगाड़ियां भी चलाई जाती हैं और विज्ञापन भी दिए जाते हैं। भीड़ प्रबंधन के कारण लोगों को ऐसा लगता है कि लाइन लंबी है, लेकिन एक साथ बड़ी भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए लोगों को लाइन में खड़ा रखा जाता है। रेलवे से जुड़ी ये खबरे भी पढ़ें... लखनऊ से गर्मी की छुट्टियों में स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, डीआरएम बोले- तैयारी पूरी रेल प्रशासन गर्मी की छुट्टियों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें संचालित करने जा रहा है। ये सभी ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीआरएम ने बताया- सात ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। करीब 14 शिड्यूल संचालित किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें... दुर्ग-लालकुआं के बीच समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत:1 मई से 18 फेरे लगाएगी ट्रेन रेल प्रशासन ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-लालकुआं के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 1 मई से शुरू होगी और कुल 18 फेरे लगाएगी। गाड़ी संख्या 08771 दुर्ग से लालकुआं के लिए हर गुरुवार को सुबह 10:45 बजे रवाना होगी। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com