नवसारी में हनुमान जयंती महाप्रसाद से फूड पॉइजनिंग:100 से ज्यादा बीमार लोगों में 80 बच्चे थे शामिल, छाछ और जूस से हुए बीमार
नवसारी जिले के जलालपोर तालुका के मटवाड़ और समापोर गांवों में हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित महाप्रसाद के दौरान फूड पॉइजनिंग की घटना सामने आई। महाप्रसाद खाने के बाद 100 से अधिक लोगों को दस्त और उल्टी की शिकायत हुई। मरीजों में 70 से 80 बच्चे थे
इसका सबसे अधिक असर बच्चों पर देखा गया है। लगभग 70 से 80 बच्चे बीमार पड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही नवसारी जिला स्वास्थ्य विभाग की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। सभी मरीजों का इलाज प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया। किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ी। प्रसाद में छाछ और जूस परोसा गया
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भावेश पटेल के अनुसार, दोनों गांवों में एक ही कैटरिंग द्वारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। भोजन के साथ छाछ और जूस परोसा गया, जिससे लोगों का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है। खाद्य पदार्थों के नमूने लेने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रात 12 बजे तक मटवाड, समापोर, दांडी और कराडी जैसे गांवों का दौरा किया। इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई: सरपंच
गांव के सरपंच रमेशभाई हलपति ने बताया कि हनुमान जयंती पर मंदिर में महाप्रसाद खाने के कारण फूड पॉइजनिंग हुई। छाछ के साथ एक समस्या थी. इस घटना में लगभग 100 लोग जहर के कारण बीमार हो गये, जिनमें बच्चे अधिक प्रभावित हुए। रातभर उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। बासी भोजन का सेवन न करें : स्वास्थ्य अधिकारी
स्वास्थ्य अधिकारी भावेश पटेल ने कहा कि अनुमानित 5 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, जिसमें 100 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग से प्रभावित हुए। कुछ को उल्टियां हुईं। सूचना मिलते ही गांव में चिकित्सा टीमें भेज दी गई थीं। स्वास्थ्य टीमों ने देर रात तक काम किया। फिलहाल सभी लोग स्वस्थ हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे बासी भोजन का सेवन न करें तथा ऐसी कोई घटना होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com