साबरकांठा में सामूहिक हत्या की कोशिश:माता-पिता की मौत, 3 बच्चों की हालत गंभीर; अहमदाबाद के सिविल अस्पताल भेजा गया

Apr 20, 2025 - 15:58
 0  0
साबरकांठा में सामूहिक हत्या की कोशिश:माता-पिता की मौत, 3 बच्चों की हालत गंभीर; अहमदाबाद के सिविल अस्पताल भेजा गया
गुजरात के साबरकांठा जिले के वडाली में शनिवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। यहां मजदूर वर्ग के परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान माता-पिता की मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। आगे के इलाज के लिए बच्चों को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, परिवार ने यह कदम क्यों उठाया? इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। मजदूरी करता है पूरा परिवार वडाली के सागरवास में रहने वाला यह परिवार मजदूर है। पांचो खेतों में काम कर गुजर बसर करते थे। परिवार में 42 वर्षीय विनुभाई सागर, उनकी 40 वर्षीय पत्नी कोकिलाबेन और तीन बच्चे शामिल हैं। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने सभी को अचेत हालत में पाया तो 108 एम्बुलेंस की मदद से वडाली में प्राथमिक उपचार केंद्र भेजा गया। इसके बाद उन्हें इदर के पंचम अस्पताल और फिर हिम्मतनगर सिविल अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, इलाज के दौरान पहले विनुभाई की मौत हो गई और फिर रात में कोकिलाबेन की मौत हो गई। तीनों बच्चों की हालत भी गंभीर फिलहाल तीनों बच्चों 19 वर्षीय भूमिकाबेन, 18 वर्षीय नीलेशभाई और 17 वर्षीय नरेंद्र कुमार का हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर तीनों को अहमदाबाद रेफर किया गया है। तीनों डायलिसिस पर हैं। ईडर डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक स्मित गोहिल ने बताया कि अब तक की जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया। मृतक विनुभाई का मोबाइल फोन एफएसएल को भेज दिया गया है। परिवार के आसपास के लोगों से भी पूछताछ जारी है। वडाली पुलिस स्टेशन के पीएसआई आरके जोशी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com