पंचकूला में खुलेआम शराब पीने पर होगी सख्ती:पुलिस कमिश्नर बोले- जवान सार्वजनिक स्थानों पर रखें नजर; तुरंत कार्रवाई करें

Apr 29, 2025 - 11:30
 0  0
पंचकूला में खुलेआम शराब पीने पर होगी सख्ती:पुलिस कमिश्नर बोले- जवान सार्वजनिक स्थानों पर रखें नजर; तुरंत कार्रवाई करें
पंचकूला पुलिस कमिश्नरेट ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और अव्यवस्था फैलाने पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज ने सभी थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति बाजार, होटल, रेस्टोरेंट, पार्क, या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करे और न ही हुड़दंगबाजी करे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने या अभद्र व्यवहार करने से न केवल कानून का उल्लंघन होता है, बल्कि इससे नागरिकों की सुरक्षा और शांति भी प्रभावित होती है। यदि इस प्रकार की गतिविधियां पाई जाती हैं, तो संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाएं और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें। पुलिस कमिश्नर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे कृत्य की सूचना दें और पुलिस का सहयोग करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com