फतेहाबाद की नहरों में छोड़ा गया पानी:तेज बहाव के साथ आई गंदगी; रात भर खुद ही सफाई में जुटे रहे ग्रामीण

Apr 29, 2025 - 11:30
 0  0
फतेहाबाद की नहरों में छोड़ा गया पानी:तेज बहाव के साथ आई गंदगी; रात भर खुद ही सफाई में जुटे रहे ग्रामीण
फतेहाबाद जिले में पिछले कई दिनों से चल रहे पेयजल संकट के बीच कुछ और नहरों में सोमवार देर शाम को पानी छोड़ा गया। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो वह नहर पर पहुंच गए। नहर में पानी के साथ आई भारी गंदगी को साफ करने में ग्रामीण खुद ही जुट गए। देर रात तक ग्रामीण नहर को साफ करने में लगे रहे। ग्रामीणों ने खुद ही सफाई पर अधिक जोर इसलिए दिया ताकि तेजी से नहर के पानी को जलघर तक पहुंचाया जा सके। अब जलघरों में स्टोर होगा पानी नहर में आए पानी को अब पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जल घरों में स्टोर करना शुरू कर दिया गया है। जल घरों में पानी को फिल्टर करके आमजन के लिए घरों में पेयजल सप्लाई छोड़ी जाएगी। नहर में पानी आने से कुछ हद तक पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। इससे पहले फतेहाबाद ब्रांच में आया था पानी इससे पहले फतेहाबाद ब्रांच नहर में भी पानी आया था। उससे करीब 17-18 गांवों को राहत मिली थी। अब गांव जांडवाला बागड़ के पास गुजरने वाली गिगोरानी नहर में भी पानी आने से दिक्कत कम होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com