वैभव ने चौके से फिफ्टी, छक्के से सेंचुरी लगाई:बटलर ने यशस्वी का कैच छोड़ा, पराग ने छक्का लगाकर जिताया
IPL-18 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक की बदौलत राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 16वें ओवर में ही 210 रन का टारगेट हासिल कर लिया। सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात ने 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी ने सिक्स लगाकर अपना पहला शतक पूरा किया। शुभमन गिल के शॉट से संदीप शर्मा चोटिल हुए। शुभमन की जगह राशिद खान ने गुजरात की कप्तानी की। इसके अलावा मैच में कई रोचक लम्हे देखने को मिले। पढ़िए RR Vs GT मैच के टॉप मोमेंट्स... 1. हेटमायर से सुदर्शन का कैच छूटा दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर साई सुदर्शन को जीवनदान मिला। महीश तीक्षणा ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर बॉल फेंकी। सुदर्शन ने उस गेंद को ड्राइव करने का प्रयास किया और एक्स्ट्रा कवर की दिशा में शॉट मारा। बॉल एक्स्ट्रा कवर पर खड़े शिमरोन हेटमायर के पास गई। हेटमायर ने कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सही टाइमिंग से कैच नहीं ले पाए। गेंद उनके हाथों से फिसल कर उनके सीने पर लगी और फिर जमीन पर गिर गई। सुदर्शन इस समय 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 39 रन बनाए। 2. वैभव ने शुभमन का कैच ड्रॉप किया सातवें ओवर की चौथी बॉल पर कप्तान शुभमन गिल आउट होने से बचे। रियान पराग की गेंद पर गिल ने पुल शॉट खेला। गेंद हवा में डीप स्क्वेयर लेग की तरफ गई।14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने दौड़ लगाकर डाइव भी लगाई, लेकिन कैच नहीं कर सके। गिल को यहां 2 रन मिले। इस समय वे 35 रन पर थे, उन्होंने 84 रन बनाए। 3. शुभमन के शॉट से संदीप चोटिल हुए 17वें ओवर की चौथी बॉल संदीप शर्मा के हाथ पर बॉल लगी। संदीप ने ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन पर गेंद फेंकी। गिल ने इसे सीधा खेला। यहां खुद की बॉलिंग में संदीप ने गेंद पकड़ने की कोशिश की और बॉल उनके हाथ में जा लगी। बाद में फिजियो मैदान पर आए और उनकी जांच की। उन्होंने फिर ओवर भी पूरा किया। 4. हेटमायर का शानदार डाइविंग कैच 19वें ओवर की चौथी बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर को शिमरोन हेटमायर के कैच से पवेलियन लौटना पड़ा। संदीप शर्मा की धीमी और ऑफ स्टंप के बाहर छोटी लेंथ की बॉल पर सुंदर ने हवाई शॉट खेला। यहां बल्ले का निचला किनारा लगा। मिड-ऑफ से हेटमायर कैच के लिए दौड़े और एक्स्ट्रा कवर से युद्धवीर सिंह चरक भी पीछे की तरफ भागे। दोनों के बीच भिड़ंत होते-होते बची, फिर भी हेटमायर ने नजर गेंद पर टिकाए रखी और डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। 5. शुभमन इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बाहर गए, राशिद ने कप्तानी की गुजरात की पारी के बाद शुभमन गिल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में पवेलियन में ही रह गए। उनकी जगह ईशांत शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया। गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने कप्तानी की। गिल ने 84 रन की पारी खेली। 6. बटलर ने जायसवाल का कैच छोड़ा दूसरे ओवर की पहली बॉल पर यशस्वी जायसवाल का आसान कैच विकेटकीपर जोस बटलर ने छोड़ दिया। ईशांत शर्मा की गेंद पर जायसवाल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन टॉप एज लग गया और गेंद हवा में बहुत ऊंची चली गई। गेंद पॉइंट की तरफ गई। विकेटकीपर बटलर ने कैच लेने के लिए 21 मीटर दौड़ लगाई और सही समय पर पहुंच भी गए, लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल गई। जायसवाल इस समय पर 2 रन पर बैटिंग कर रहे थे। 7. वैभव ने सिक्स लगाकर अपना पहला शतक लगाया 11वें ओवर में राशिद खान की बॉल पर वैभव सूर्यवंशी ने मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की। सूर्यवंशी ने अपना हेलमेट उतारकर सेलिब्रेशन किया। वैभव ने 17 गेंद पर अपनी फिफ्टी भी चौका लगाकर पूरी की थी। 8. रियान पराग ने छक्का लगाकर जिताया 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ छक्का लगाया। इसी के साथ उन्होंने टीम को जीत दिला दी। रियान 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे। ___________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL मैच रिकॉर्ड्स 14 साल के वैभव ने रचा इतिहास:IPL में 35 गेंदों पर शतक लगाकर सबसे युवा बल्लेबाज बने वैभव, राजस्थान की शानदार जीत 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से हरा दिया। सोमवार को रिकार्ड्स का दिन वैभव सूर्यवंशी के नाम रहा। वे IPL और टी-20 में फिफ्टी और सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने। वैभव ने 35 गेंद पर शतक लगाया, यह IPL में किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे कम गेंदों पर शतक है। उन्होंने IPL में सेकेंड फास्टेस्ट सेंचुरी लगाई और यशस्वी के साथ राजस्थान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की। पूरी खबर IPL का गणित KKR को जीतना ही होगा आज का मुकाबला:राजस्थान ने गुजरात को हराकर उम्मीदें कायम रखीं; दिल्ली आ सकती है नंबर-1 पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 47 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी के शतक की मदद से गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया। इस जीत से टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। टीम 8वें नंबर पर पहुंच गई। पूरी खबर IPL मैच प्री-व्यू DC vs KKR:अरुण जेटली स्टेडियम में 8 साल से नहीं जीती कोलकाता, आज यहीं दिल्ली से सामना इंडियन प्रीमियर लीग-2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। पूरी खबर
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com