विजिलेंस रेड के 18 दिन बाद ट्रैक पर तैनात सोसायटी के कर्मचारियों का हुआ तबादला

Apr 29, 2025 - 06:30
 0  0
विजिलेंस रेड के 18 दिन बाद ट्रैक पर तैनात सोसायटी के कर्मचारियों का हुआ तबादला
भास्कर न्यूज | अमृतसर रीजनल ट्रांसपोर्ट अफसर खुशदिल सिंह ने विजिलेंस रेड के करीब 18 दिन बाद किला गोबिंदगढ़ स्थित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर काम कर रहे पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट सोसायटी के 3 डाटा एंट्री ऑपरेटरों का तबादला रामतीर्थ रोड स्थित दफ्तर में कर दिया है। जबकि दफ्तर में तैनात 3 कर्मचारियों को ट्रैक पर लगाया गया है। इनमें ट्रैक पर तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर रोशनदीप सिंह को जूनियर सहायक कंवलप्रीत कौर के साथ लगाया गया है, जबकि दविंदर पाल सिंह को क्लर्क विक्रम सिंह के साथ तैनात किया गया है। रिचा नाग को जूनियर सहायक राजपाल सिंह के साथ लगाया गया है। इसी तरह रामतीर्थ रोड पर स्थित दफ्तर में तैनात रोहित, तरजीतपाल सिंह और पलविंदर सिंह को ऑटोमेटेड ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह के साथ लगाया गया है। बता दें कि 7 अप्रैल को विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से किला गोबिंदगढ़ के नजदीक स्थित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी के दौरान विजिलेंस ने काफी मात्रा में रिकार्ड को जब्त किया गया था। इसमें सोसायटी का डाटा एंट्री ऑपरेटरों की बाहर बैठे एजेंटों के साथ कई तरह की सांठ-गांठ सामने आई थी। विजिलेंस उस रिकार्ड की अब भी जांच कर रहा है। विजिलेंस की इस दबिश के बाद आरटीओ ने 25 अप्रैल 2025 को उक्त आदेश जारी किए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com