NHAI में नौकरी के नाम पर हो रही ठगी, पैसे लेकर ब्लॉक कर रहे नंबर

Apr 29, 2025 - 06:00
 0  0
NHAI में नौकरी के नाम पर हो रही ठगी, पैसे लेकर ब्लॉक कर रहे नंबर
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी की जा रही है। प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए ठगी का पूरा नेटवर्क रांची से ऑपरेट हो रहा है। जो बेरोजगार युवा नौकरी के लिए संपर्क कर रहे हैं, उनसे एनएचएआई के रिक्रयूटमेंट ऑफिसर बनकर वाट्सएप के जरिए बात की जा रही है। उनका पूरा डिटेल लिया जा रहा है। फिर, नौकरी के नाम पर मेडिकल टेस्ट व अन्य खर्च के बहाने ठगी की जा रही है। पैसे लेने के बाद युवाओं का नंबर ब्लॉक कर दिया जा रहा है। हर युवा से 2 से 3 हजार रुपए की ठगी की जा रही है। ठगी के शिकार कई युवाओं ने दैनिक भास्कर को इस संबंध में जानकारी दी। एनएचएआई के नाम पर युवा ज्यादा हो रहे हैं शिकार एनएचएआई एक प्रतिष्ठित एजेंसी है। जिन पदों के लिए आवेदन मांगा जा रहा है, उसके लिए वेतन भी अच्छा खासा दिया जा रहा है। इसलिए युवा झांसे में आ रहे हैं और ठग इसका फायदा उठा रहे हैं। शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई: सिटी एसपी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि अगर इस मामले में किसी भी पीड़ित द्वारा ठगी की शिकायत की जाती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर ठगी की जा रही है, ऐसी कोई जानकारी अबतक नहीं मिली है। प्रलोभन... 23 से 27 हजार तक सैलरी, 9 से 5 की ड्यूटी ठगों ने एनएचएआई में सुपरवाइजर पद के लिए योग्यता इंटरमीडिएट पास रखी है। वेतन 25 हजार रुपए रखा गया है। वेतन के अलावा पीएफ, मेडिकल, फ्यूल अलाउंस देने की भी बात कही गई है। कार्य अवधि सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बताई गई है। वहीं एकाउंटेंट के लिए भी योग्यता इंटरमीडियट पास है। इसके लिए वेतन 27 हजार रुपए रखा गया है। साथ में मेडिकल व अन्य सुविधाएं इस पद के लिए भी बताई गई हैं। कार्य अवधि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रखी गई है। रिसेप्शनिस्ट के लिए भी योग्यता इंटर पास और वेतन 23 हजार रुपए रखा गया है। इस पद के लिए भी ड्यूटी आवर्स सुबह 9 से शाम 5 बजे तक है। क्यूआर कोड भेज कर ली जा रही है राशि ठग बेरोजगार युवाओं से क्यूआर कोड भेजकर राशि ले रहे हैं। राशि ज्यादा नहीं होने के कारण युवा भी राशि ट्रांसफर कर दे रहे हैं। युवाओं को जाल में फंसाने के लिए पहले उनसे वाट्सएप से चैट किया जाता है। फिर मेडिकल टेस्ट के लिए 1860 व अन्य खर्च के लिए 1000 रुपए मांगे जाते हैं। जैसे ही राशि मिलती है, चैट को डिलीट कर दिया जाता है। मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया जाता है। 3 स्टेप से जानिए...कैसे युवा बन रहे ठगों का निशाना पैसे आते ही मैसेज को डिलीट किया फिर क्यूआर कोड भेजकर पैसे मांगे वाट्सएप पर पहले मैसेज भेजा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com