आतंकियों के पुतले को चप्पल-जूतों से पीटकर घसीटने के बाद जला दिया

Apr 29, 2025 - 11:30
 0  0
आतंकियों के पुतले को चप्पल-जूतों से पीटकर घसीटने के बाद जला दिया
भास्कर न्यूज | पुरूर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में ग्राम चिटौद में ग्रामीणों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर आक्रोश जताया। गांधी चौक पर हिन्दू परिषद, सोनहाबादर के कलाकारों, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला। आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकियों के पुतले को चप्पल-जूतों से मारकर घसीटा फिर जलाया। सोनहाबादर के संचालक जितेन्द्र साहू ने प्रधानमंत्री से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। जितेन्द्र साहू ने कहा कि देशवासी प्रधानमंत्री के साथ हैं। पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देना चाहिए। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री सुरेन्द्र तिवारी ने कहा कि आतंकी भारत की सहनशीलता की परीक्षा न लें। अब सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया करेगी। उन्होंने कहा कि नया भारत अब चुप नहीं बैठेगा। तिवारी ने कहा कि आतंकी सनातन संस्कृति को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं, जो कभी सफल नहीं होगा। जनआदर्श सेवा समिति ने कैंडल मार्च निकाला: कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए दीप जलाए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चिटौद के सरपंच तीरथ यादव, बनवाली मेश्राम, देवलाल साहू, गोकुलराम साहू, परस राम साहू, चंद्रहास साहू, अघनूराम साहू, लोकेश साहू, रघुवीर साहू आदि मौजूद रहे। ग्राम पुरूर में जनआदर्श सेवा समिति और पंचायत प्रतिनिधियों ने कैंडल मार्च कर मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष मुकेश यादव ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com