जाेधपुर में पावर कट से परेशान लोगों ने किया प्रर्दशन:गर्मी और मच्छर बढ़ा रहे परेशानी, ग्रामीणों ने धरने की दी चेतावनी

Apr 20, 2025 - 15:37
 0  0
जाेधपुर में पावर कट से परेशान लोगों ने किया प्रर्दशन:गर्मी और मच्छर बढ़ा रहे परेशानी, ग्रामीणों ने धरने की दी चेतावनी
जोधपुर के ओसियां में पावर कट से लोग परेशान हो रहे हैं। लगातार 15 घंटे से बिजली नहीं आने के चलते बीती रात ग्रामीण बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे। वहां पर ग्रामीणों ने नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि कस्बे के बाहर पंवारों की ढाणियों में 15 घंटों से बिजली नहीं है। इसकी ऑनलाइन शिकायत के 15 घंटे के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। विभाग व FRT के बीच अटका मामला वहीं,विभाग का कहना FRT की टीम फॉल्ट निकाल कर बिजली समस्या को सही करेगी। जबकि FRT टीम का कहना कि ठेकेदार के पास हमारे रुपए अभी बकाया पड़े हैं। विभाग व FRT के बीच अटके मामले में ग्रामीण बड़े परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना की उच्च अधिकारियों के फोन स्विच आ रहे हैं। ऐसे में एक तरफ भीषण गर्मी तो दूसरी तरफ मच्छरों के चलते ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com