सरकारी इंजीनियर के जयपुर सहित 19 ठिकानों पर रेड:6 जिलों में ACB की कार्रवाई, अवैध कमाई से बेटे-बेटी, पत्नी के नाम खरीदी करोड़ों की संपत्ति
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) अशोक जांगिड़ के जयपुर सहित 6 जिलों में स्थित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। रविवार अल सुबह टीमें प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पहुंचीं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई हुई है। अशोक जांगिड़ की फिलहाल बांसवाड़ा में तैनाती है। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार- अशोक जांगिड़ के जयपुर शहर, पावटा (कोटपूतली), मौजमाबाद (जयपुर), उदयपुर स्थित खान एवं भू-विज्ञान विभाग के जोन ऑफिस, झाड़ोल (उदयपुर) के कोच्छ्ला, जावद स्थित खनिज लीज, अजमेर, मालपुरा (टोंक) के विभिन्न ठिकानों के साथ-साथ पीएचईडी कार्यालय बांसवाडा, टोंक, अजमेर, जयपुर व उप पंजीयक कार्यालय पावटा, मौजमाबाद में टीमें सर्च में लगी हैं। इस कार्रवाई में 250 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी सर्च अभियान में जुटे हैं। दयपुर स्थित खान एवं भू-विज्ञान विभाग के जोन ऑफिस में टीम जांगिड़ के परिवार के सदस्यों के नाम पर मिले माइंस के दस्तावेजों को खंगाल रही है। इनकम से 161 प्रतिशत अधिक मिली संपत्ति
एसीबी को गोपनीय सूचना मिली थी कि SE ने राजकीय सेवा में आने के बाद 11.50 करोड़ रुपए की आय अर्जित की। यह उनकी मूल आय से 161 प्रतिशत अधिक है। SE अशोक जांगिड़ के घर से सर्च के दौरान कई जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। इसमें खुद के नाम 19, पत्नी सुनीता शर्मा के नाम 3, बेटे निखिल जांगिड़ के नाम 32 प्रॉपर्टी शामिल हैं। ये प्रॉपर्टी जयपुर शहर, पावटा (कोटपूतली), श्रीमाधोपुर (सीकर), मौजमाबाद (जयपुर), उदयपुर, अजमेर, मालपुरा (टोंक), श्रीमोहनगढ़ (जैसलमेर) में हैं। एसीबी को कुल 19 स्थानों पर 54 अचल सम्पत्तियां खरीदने व निर्माण में करोड़ों रुपए लगाने के सबूत मिले हैं। कहां क्या मिला
अशोक जांगिड़ ने स्वयं के नाम जयपुर व पावटा में मकान, कैमरिया (पावटा) में फार्म हाउस, पत्नी के नाम जयपुर में बनीपार्क, बिन्दायका में दुकान, बेटे के नाम उदयपुर, मालपुरा (टोंक), अजमेर व बुचारा (पावटा) में 5 खनिज लीज व श्रीमाधोपुर में कॉमर्शियल जमीन, खनिज व ग्राइन्डिंग उद्योग के लिए जमीन खरीदने और निवेश करने में करोड़ों रुपए लगाए हैं। अशोक जांगिड़ के बेटे के नाम उदयपुर, मालपुरा (टोंक), अजमेर व बुचारा पावटा में स्थित खनिज लीजों में क्रेशर, पोकलेन मशीन, एलएण्डटी मशीन, आईआर ब्लास्टिंग मशीन, डम्पर खरीदने और खनन कार्य संचालन में करोड़ों रुपए खर्च करने के सबूत मिले हैं। आरोपी और उनके परिवार के नाम से 22 बैंक खाते हैं। इनमें 21 लाख रुपए मिले हैं। बेटे और बेटी की स्कूली शिक्षा, कोचिंग एवं उच्च शिक्षा में करीब 30 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। एससी अशोक जांगिड़ के इन ठिकानों पर सर्च जारी (1) गुलमोहर लेन-द्वितीय, हनुमान नगर, वैशालीनगर, जयपुर में स्थित मकान (2) आदर्श प्लाजा बनीपार्क जयपुर में स्थित दुकान (3) बिन्दायका रीको औद्योगिक क्षेत्र जयपुर में स्थित दुकान (4) संदिग्ध अधिकारी के नाम बस स्टैण्ड के पास पावटा जिला कोटपूतली बहरोड़ स्थित निवास स्थान (5) ग्राम बुचारा, तहसील पावटा जिला कोटपूतली में अशोक जांगिड़ के बेटे निखिल जांगिड़ के नाम खनिज लीज (6) अशोक जांगिड़ के नाम ग्राम कैमरिया तहसील पावटा जिला कोटपूतली स्थित फार्म हाउस (7) जावद जिला उदयपुर में अशोक जांगिड़ के बेटे निखिल जांगिड़ के द्वारा संचालित खनिज लीज फर्म यूएन मिनरल्स (8) जावद जिला उदयपुर में स्थित खनिज लीज फर्म यूएन मिनरल्स में पार्टनर का चांसदा उदयपुर स्थित निवास स्थान (9) कोच्छला झाड़ोल जिला उदयपुर में अशोक जांगिड़ के बेटे निखिल जांगिड़ के नाम खनिज लीज (10) खनिज लीज श्री बालाबेरी बालाजी ग्रेनाइट माइंस एंड मिनरल्स ग्राम नगर तहसील मालपुरा जिला टोंक (11) लक्ष्मीपुरा सरवाड़ अजमेर में निखिल जांगिड़ (अशोक जांगिड़ का बेटा) के नाम खनिज लीज (12) अशोक जांगिड़ का कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत प्रोजेक्ट, बांसवाड़ा (13) अशोक जांगिड़ का बांसवाड़ा स्थित निवास स्थान (14) खनिज विभाग एवं उप पंजीयक के विभिन्न स्थानों के कार्यालय से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है। PHOTOS में देखिए ACB की रेड...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com