हरियाणा के 11 शहरों में कल ब्लैकआउट:अंबाला में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी, कर्मचारियों की छुट्टी रद्द; जालंधर में ब्लैकआउट की हेलिकॉप्टर से निगरानी
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद हरियाणा के 11 शहरों और पंजाब में 20 जगहों में युद्ध से बचने के लिए कल (7 मई) मॉक ड्रिल होगी। इसके अलावा हिमाचल के शिमला और चंडीगढ़ में भी मॉक ड्रिल रहेगी। इन शहरों में रात में सायरन बजेंगे और ब्लैकआउट भी होगा। मंगलवार को जालंधर में रात 8 बजे से 9 बजे तक ब्लैकआउट रहा। ब्लैकआउट के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर ऊपर से एरिया की निगरानी कर रहे थे। वहीं हिसार और फिरोजपुर में सायरन बजाकर टेस्टिंग की गई। उधर, अंबाला में कल से ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। अंबाला DC अजय सिंह तोमर कहा कि सेना के अधिकारियों के साथ बैठक ये निर्णय लिया गया है। अंबाला में अब कहीं पर भी ड्रोन नहीं उड़ाने दिया जाएगा। यदि कोई ड्रोन उड़ाता है, और उसकी सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फरीदाबाद में कल सभी विभागों के अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। हरियाणा में कल सुबह 10 बजे मुख्य सचिव की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी, जिसमें प्रदेश के सभी DC मौजूद रहेंगे। सिविल डिफेंस की टीमों ने मंगलवार से इस एक्सरसाइज की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, पंजाब के सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि ऐसी तैयारियां आखिरी बार साल 1971 में देखी गई थीं। हरियाणा के 11 शहरों में कब ब्लैकआउट... पंजाब के शहरों में कब ब्लैकआउट... चंडीगढ़ में शाम 7.30 बजे सायरन बजेगा
चंडीगढ़ में बुधवार शाम 7.30 बजे सायरन बजेगा। इसके साथ ही लोगों को 7.40 बजे तक घरों की लाइट्स बंद रखने और घर पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इस संबंध में मंगलवार शाम 4 बजे बैठक की गई। बैठक में चंडीगढ़ के डीसी निशांत कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शिमला में कब ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल
शिमला में कल 4 बजे डीसी ऑफिस परिसर और संजौली में मॉक ड्रिल होगी। रात 7:20 बजे से 7:30 बजे तक शिमला शहर में ब्लैकआउट किया जाएगा। आम लोगों के लिए मॉक ड्रिल-ब्लैकआउट से जुड़ी अहम जानकारी मॉक ड्रिल से पहले युद्ध के अलर्ट के बारे में जानें इमरजेंसी नंबर नोट करें मॉक ड्रिल के दौरान यह ध्यान रखें ब्लैकआउट के दौरान ये सावधानियां बरतें मॉक ड्रिल के बाद क्या करें (मॉक ड्रिल अस्पतालों और नर्सिंग होम्स पर लागू नहीं होता। हालांकि उन्हें भी ड्रिल के दौरान सभी खिड़कियों को मोटे पर्दे से ढककर सतर्क रहना चाहिए। ड्रिल का मकसद लोगों को इमरजेंसी स्थिति के लिए तैयार करना है ताकि मुश्किल परिस्थिति में दहशत की संभावना को कम किया जा सके।)
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com