गेवरा खदान में ड्राइवर से मारपीट:कोरबा में रूंगटा कंपनी पर मनमाना कोयला डंप करवाने का आरोप; 2 आरोपी गिरफ्तार

May 6, 2025 - 23:30
 0  0
गेवरा खदान में ड्राइवर से मारपीट:कोरबा में रूंगटा कंपनी पर मनमाना कोयला डंप करवाने का आरोप; 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा जिले के गेवरा दीपका खदान में रूंगटा कंपनी के चालकों के साथ मारपीट हुई है। कोयला लोड करने वाले स्टाफ ने मिलकर ड्राइवर को मारा है। मंगलवार दोपहर रूंगटा कंपनी पर मनमाने तरीके से कोयला डंप करवाने के दबाव को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद ड्राइवरों ने हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। सभी चालकों ने SECL महाप्रबंधक को पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और दोषी रोड सेल पार्टी के DO को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है। ईश्वर अनंत नाम के चालक ने दीपका थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक, कोयला परिवहन के दौरान रोड सेल से जुड़े अनाधिकृत लोग उनकी गाड़ियों के आगे-पीछे दौड़ते हैं। इससे हादसों का खतरा बना रहता है। इस संबंध में पहले भी कई शिकायतें की जा चुकी हैं। मजदूरों का शोषण करने का आरोप दो महीने पहले भी रूंगटा कंपनी से जुड़े विवाद में मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। SECL प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। कंपनी पर मजदूरों का शोषण करने और एचपीसी दर से कम मजदूरी देने के भी आरोप हैं। मारपीट के 2 आरोपी पकड़ाए ड्राइवरों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज इसी विवाद को लेकर एक ड्राइवर के साथ मारपीट हुई, जिससे गुस्साए चालकों ने कार्यस्थल पर विरोध जताया। घटना की जानकारी मिलने पर दीपका पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों बल्ला ठाकुर और चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। काम का बहिष्कार करने की चेतावनी चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि सुरक्षा व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो वे कार्य का बहिष्कार करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। जांच कमेटी बनाकर जांच की मांग दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि ईश्वर आनंद की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कर्मचारियों का आरोप है कि रूंगटा कंपनी के प्रबंधक को करोड़ों का फायदा हो रहा है। इसकी जांच कमेटी बनाकर जांच की जाए तो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आ सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com