CEO ने सेल्स एक्जीक्यूटिव को पीटा, शरीर पर नमक छिड़का:रुकवाया था काम, लखनऊ में शंख एयरलाइंस के CEO समेत 6 पर FIR
लखनऊ में शंख एयरलाइंस के CEO श्रवण विश्वकर्मा की पिटाई से घायल सेल्स एक्जीक्यूटिव के शरीर पर 19 चोटें आई हैं। CEO ने साथियों के साथ मिलकर प्रभात लोहानी को पहले बंधक बनाया फिर उल्टा लटकाकर पीटा था। पीड़ित का आरोप है कि पीटने के बाद शरीर पर नमक भी छिड़का गया। घटना के बाद कंपनी के कर्मचारियों ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पिटाई से घायल इंजीनियर का मेडिकल कराने के बाद CEO समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पहले सिलसिलेवार घटना को समझते है... शंख एयरलाइंस के सीईओ श्रवण विश्वकर्मा लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार में रहते हैं। उन्होंने अपने घर में लिफ्ट लगवाने का काम जॉनसन लिफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को दिया था। कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी लिफ्ट लगाने के लिए 40 से 45 दिन का समय लेती है। 20 अप्रैल को ऑर्डर मिलने के बाद टीम श्रवण विश्वकर्मा के घर सामान लेकर पहुंची। जहां उन्होंने ई-मेल के जरिए घर पूरी तरह तैयार न होने की वजह से कुछ दिन बाद आने की बात कही। टीम 28 अप्रैल से उनके घर में काम करने लगी। 5 दिन बाद ही श्रवण काम पूरा करके लिफ्ट चालू करने की बात कहने लगे। इस दौरान एक कर्मचारी ने सही जानकारी देते हुए बताया कि कम से कम 10 दिन का समय लगेगा। वरना लिफ्ट अच्छे से काम नहीं करेगी। कोई हादसा भी हो सकता है। कंपनी के एचआर को सूचना दी इस बात से नाराज होकर CEO श्रवण विश्वकर्मा ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद कर्मचारियों का मोबाइल छीनकर मारपीट करने लगे। आरोपियों ने पवन यादव, प्रवेश कुमार, राजमनी मौर्य और अभिलान्शु त्रिपाठी को बंधक बना लिया। इस पर किसी तरह पवन यादव ने मौका पाकर कंपनी के एचआर को दूसरे नंबर से सूचना दी। कंपनी के एचआर ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सेल्स एक्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर सहित कंपनी के अन्य कर्मचारी बातचीत करने पहुंचे। बातचीत की बजाय देने लगा गाली साइट पर पहुंचने पर सेल्स एक्जीक्यूटिव प्रभात लोहानी ने बातचीत करके मामला शांत कराने का प्रयास किया तो उन्हें लिफ्ट के खाली डक्ट में खड़ा कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि जिस पर जगह पर खड़ा किया था वहां बिना सेफ्टी जाने में खतरा होता है। इस चीज का विरोध किया गया तो प्रभात के ऊपर गनर ने बंदूक तान दी। इसके बाद सभी ने मिलकर उल्टा लटका दिया और बुरी तरह मारने लगे। मेडिकल में 19 चोट की पुष्टि मामला पुलिस के पास जाने के बाद प्रभात का मेडिकल कराया गया। जिसमें 19 चोट के निशान मिले हैं। जो काफी गहरे जख्म है। मेडिकल रिपोर्ट और पीड़ित के बयान के अनुसार पुलिस ने श्रवण विश्वकर्मा, आलोक पांडेय, संगम अभिरल अग्रवाल, उपेन्द्र सिंह और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में इंस्पेक्टर का कहना है कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। मामला दो पक्षों में मारपीट का है। 2022 में बनी कंपनी यह कंपनी साल 2022 में बनी थी। अभी तक यह बिल्डिंग मटेरियल, होलसेल, सीसे, सिरेमिक और कॉन्क्रीट के क्षेत्र में काम करती है। इसका हेड ऑफिस भी लखनऊ में ही है। कंपनी का दावा है कि सर्विस शुरू करने के बाद कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग और बेहतर कस्टमर सर्विस को प्रियोरिटी दी जाएगी। शंख एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन के पते पर रजिस्टर किया गया है। एयरलाइन कंपनी शंख एविएशन प्राइवेट लिमिटेड करीब 20 महीने पहले ही रजिस्टर हुई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com