दानापुर में ऑटो मेट्रो बैरिकेडिंग से टकराया:महिला, बच्ची समेत 3 घायल, जेसीबी की मदद से जख्मियों को बाहर निकाला

May 6, 2025 - 23:30
 0  0
दानापुर में ऑटो मेट्रो बैरिकेडिंग से टकराया:महिला, बच्ची समेत 3 घायल, जेसीबी की मदद से जख्मियों को बाहर निकाला
पटना के दानापुर में एक तेज रफ्तार ऑटो मेट्रो बैरिकेडिंग से टकरा गया। हादसे में एक महिला, बच्ची और ऑटो ड्राइवर घायल हो गए। घायलों की पहचान निर्मला देवी, सोनम सिन्हा और शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी ध्रुव कुमार के रूप में हुई है। घटना बेली रोड से सगुना मोड़ की तरफ जाते समय हुई। ऑटो अनियंत्रित होकर मेट्रो कार्य के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जेसीबी की मदद से घायलों को निकाला गया सगुना मोड़ ट्रैफिक चौकी के प्रभारी सिमर कुमार मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से घायल महिला और बच्ची को ऑटो से निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्टीयरिंग में फंसे ड्राइवर को निकालकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। यातायात ओपी प्रभारी सगुना दानापुर मिश्र कुमार शर्मा ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर पटना मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा था। ऑटो पटना की ओर से तेज गति से आ रहा था। स्थानीय लोगों ने इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com